महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (एमपीयूएटी) में नॉन टीचिंग स्टाफ के 72 पदों के लिए वेकेंसी
उदयपुर की महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी(एमपीयूएटी) ने नॉन टीचिंग स्टाफ के 72 पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। 9 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। www.rcaudaipur.com वेबसाइट पर लॉग ऑन कर 14 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी में कनिष्ठ अभियंता सिविल, कृषि पर्यवेक्षक, पोल्ट्री सहायक, प्रयोगशाला सहायक, पुस्तकालय सहायक और क्लर्क ग्रेड सेकंड के इन खाली पदोंं पर भर्ती की जानी है। योग्यता व अन्य जानकारियां वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार सबसे ज्यादा 27 पद प्रयोगशाला सहायक के हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र में प्रयोगशाला सहायक के 24, कनिष्ठ अभियंता के 1, कृषि पर्यवेक्षक के 16, पोल्ट्री सहायक के 2, पुस्तकालय सहायक के 3, क्लर्क ग्रेड सेकंड के 21 और अनुसूचित क्षेत्र में कृषि पर्यवेक्षक के 1, प्रयोगशाला सहायक 3, क्लर्क ग्रेड सेकंड के 1 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। योग्यता व अन्य जानकारियां वेबसाइट पर देख सकते हैं।