पिकअप की टक्कर से पुलिस कॉन्स्टेबल की हुई मौत

उदयपुर में परसाद थाना क्षेत्र के खाटीबोर गांव स्थित एक पिकअप की टक्कर से परसाद थाने के कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए उदयपुर शहर के एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया। ज्यादा खून बहने और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने कॉन्स्टेबल को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार परसाद थाने में कार्यरत कॉन्स्टेबल गोपाल मीणा पुत्र भीमा जी मीणा निवासी झल्लारा सराड़ा क्षेत्र में तामिल कराकर बाइक से लौट रहे थे। खाटीबोर गांव स्थित सामने से आ रही बोलेरो पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कॉन्स्टेबल का हेलमेट तक टूट गया और वे बाइक से उछलकर करीब दस फीट गहरी खाई में गिर गए। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर फरार हो गया।
कुछ देर तक किसी को घटना का पता नहीं चला। लगभग आधे घंटे बाद राहगीरों ने सड़क पर टूटी हुई बाइक के साइड ग्लास व बॉडी कवर देखे तो उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने झाड़ियों में झांककर देखा तो घायल कॉन्स्टेबल खाई में पड़ा मिला। तुरंत सूचना पर परसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कॉन्स्टेबल को परसाद सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया।
उदयपुर पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि सिर में गंभीर चोट और ज्यादा खून बहने के कारण उपचार इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं, परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात बोलेरो पिकअप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।