आज 8-जिलों में बारिश का अलर्ट,जोधपुर में स्कूलों की छुट्टी, बालोतरा में 3 की मौत

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश की चेतावनी के चलते आज जोधपुर में स्कूलों की छुट्टी है। वहीं, जयपुर में सुबह करीब 20 मिनट तक तेज बरसात हुई।
इससे पहले बुधवार को जयपुर, जोधपुर, भरतपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। जोधपुर में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। इससे बाइक फंस गई। कई गाड़ियां पानी में बहने लगीं।
बालोतरा में बुधवार को लूणी नदी में बोलेरो बहने से मां और दो बेटियों की मौत हो गई। जालोर में मंगलवार को सुकड़ी नदी में बहे 6 युवकों में से 4 के शव बुधवार को मिल चुके हैं।
नागौर के जसनगर में नेशनल हाईवे-458 पर लूणी नदी पुलिया के ऊपर से बह रही है। इसलिए वहां ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 2-3 दिन दक्षिणी राजस्थान के जिलों में मानसून के एक्टिव रहने और कई जिलों में हल्की से मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। सितंबर के पहले सप्ताह में भी इसी तरह हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, उदयपुर, करौली, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, राजसमंद समेत अन्य जिलों में बारिश दर्ज हुई। सबसे ज्यादा बरसात उदयपुर के सलूंबर में 34MM बरसात दर्ज हुई।
चित्तौड़गढ़ के भदेसर में 30, भरतपुर में 29, उच्चैन में 23, अजमेर के सरवर में 30, जवाजा में 27, बारां के छबड़ा में 20, झुंझुनूं के खेतड़ी में 22, फलौदी के बाप में 27, प्रतापगढ़ के धरियावद में 20, राजसमंद के भीम में 15, झालावाड़ के मनोहरथाना में 19MM बरसात दर्ज हुई।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ अभी बीकानेर, वनस्थली, दमोह (मध्य प्रदेश), पेण्ड्रा रोड (छत्तीसगढ़) होते हुए बंगाल की खाड़ी के पास बने वेलमार्क लो-प्रेशर एरिया तक गुजर रही है।
उड़ीसा तट से सटे बंगाल की खाड़ी में एक वेलमार्क लो-प्रेशर एरिया बना है। जिसके पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है।
इस सिस्टम के असर से अगले 3-4 दिन उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के इलाकों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर 31 अगस्त तक जारी रहेगा।