Gadgets State Technology Udaipur Uncategorized

स्कूल-कॉलेज के बच्चे लेंगे अंतरिक्ष का ज्ञान, उदयपुर में इसरो की 2 दिवसीय अंतरिक्ष-प्रदर्शनी शुरू

उदयपुर के अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उमरड़ा में शुक्रवार को दो दिवसीय इसरो अंतरिक्ष विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर, इसरो अहमदाबाद के निदेशक डॉ. निलेश एम. देसाई ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

डॉ. देसाई ने बताया कि नेशनल स्पेस डे के उपलक्ष्य में राजस्थान समेत देश के 7 राज्यों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह सेमिनार स्पेस एप्लीकेशन सेंटर और स्पेस सोसाइटी ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स की देखरेख में अरावली कॉलेज में हो रहा है।
डॉ देसाई ने बताया कि हमारा प्रयास है कि इस कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज सहित वहां टीचर्स भाग लेकर इसरो के स्पेस प्रोग्राम के बारे में समझ सकते हैं। वे यहां प्रदर्शनी के जरिए चंद्रयान, गगनयान और भविष्य में होने वाली प्रोजेक्ट के बारे में जान पाएंगे।

इसके अलावा यहां ये बताया जाएगा कि इसरो का हिस्सा कैसे बनें। स्पेस साइंस, स्पेस टेक्नोलॉजी और स्पेस इंजीनियरिंग के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी। डॉ देसाई ने बताया कि अक्सर बच्चे साइंस-मैथ से दूर जाते हैं। ऐसे में हमारी कोशिश है कि उनका ये डर कम हो और जागरूकता बढ़े। वे इस सब्जेक्ट की ओर आकर्षित हो।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *