Rajasthan Udaipur

सितम्बर ने पूरा किया बरसात का कोटा:महीने भर पहले बरसात की कमी से जूझ रहे थे दक्षिणी राजस्थान के 6 जिले, अब एक जिले को छोड़ बाकी सभी जिले सामान्य कोटे में आए, तीन जिलों में सामान्य से अधिक बरसात

बरसात का सूखा झेल रहे उदयपुर संभाग और दक्षिणी राजस्थान में सितम्बर का महीना वरदान बनकर आया। 31 अगस्त तक जहां उदयपुर संभाग में मानसून की औसत से 30 प्रतिशत कम बरसात हुई थी। वहीं सितम्बर के महीने में यह आंकड़ा माइनस से प्लस में पहुंच गया। 30 सितम्बर तक उदयपुर संभाग में औसत से 4 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी है। 30 सितम्बर तक उदयपुर में 717 एमएम बरसात हुई है। उदयपुर संभाग में औसत 687 एमएम बरसात होती है।

सितम्बर में हुई अच्छी बरसात का ही नतीजा है कि सिरोही को छोड़कर दक्षिणी राजस्थान के लगभग सभी जिले में या तो सामान्य या फिर सामान्य से ज्यादा बरसात हो चुकी है। सिरोही में 30 सितम्बर तक औसत से 30 प्रतिशत कम बरसात हुई है। इसके अतिरिक्त सभी जिलो में अच्छी बरसात हुई। प्रतापगढ़ जिले में तो सामान्य से 31 प्रतिशत, वहीं झालावाड़ में 30 प्रतिशत और बारां में 52 प्रतिशत ज्यादा बरसात हुई है।

एक महीने में माइनस से प्लस में आए कई जिले

सितम्बर ने उदयपुर संभाग के लगभग सभी जिलों की बरसात का कोटा पूरा कर दिया। 31 अगस्त उदयपुर में 273 एमएम बरसात हुई थी जो 30 सितम्बर तक 544 एमएम हो गई। एक महीने पहले तक उदयपुर में माइनस 44 प्रतिशत बरसात हुई थी जो कि 30 सितम्बर तक माइनस 7 प्रतिशत तक आ गया। इसी तरह राजसमंद जिला एक महीने में माइनस 39 प्रतिशत से प्लस 2.3 प्रतिशत, बांसवाड़ा में माइनस 34 प्रतिशत से माइनस 4 प्रतिशत, चित्तौड़गढ़ में माइनस 24 प्रतिशत से प्लस 6 प्रतिशत, डूंगरपुर में माइनस 48 प्रतिशत से माइनस 11 प्रतिशत और प्रतापगढ़ में माइनस 4 प्रतिशत से प्लस 31 प्रतिशत पर पहुंच गया।

उदयपुर संभाग में पिछले साल से कम बरसात

सितम्बर में अच्छी बरसात के बावजूद यह आमतौर पर उदयपुर के जिलों में होने वाली बरसात से काफी कम है। पिछले साल उदयपुर संभाग के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बरसात हुई थी। मगर इसबार सिर्फ एक जिले में सामान्य से ज्यादा बरसात हुई है।

जिला : 2020 में बरसात : 2021 में बरसात

उदयपुर : 741 एममए : 544 एमएम

बांसवाड़ा : 1036 एमएम : 810 एमएम

डूंगरपुर : 882 एमएम : 556 एमएम

राजसमंद : 626 एमएम : 517 एमएम

प्रतापगढ़ : 1033 एमएम : 1130 एमएम

चित्तौड़गढ़ : 647 एमएम : 741 एमएम

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *