उदयपुर को गौरवान्वित करते लेकसिटी के सितारे – झरना ने पार किया इंग्लिश चैनल
उदयपुर । लेकसिटी की ओपन वाटर तैराक झरना कुमावत ने अपने 5 सदस्य टीम के साथ इंग्लिश चैनल सफलतापूर्वक पारकर एक बार फिर विश्व में उदयपुर का नाम रोशन किया है। झरना से पहले उदयपुर की भक्ति शर्मा एवं गौरवी सिंघवी ने भी इंग्लिश चैनल पार कर विश्व पटल पर उदयपुर एवं भारत का नाम दर्ज करवाया है। हाई टाइड व खराब मौसम के बावजूद भी इस खतरनाक समुद्री रास्ते को पार कर कर झरना ने अपने जुनून एवं जज्बे के साथ सफलता पाई है। इंग्लैंड में नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए कॉन्ट्रैक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत झरना कुमावत ने बताया की उन्होंने अपनी रिले टीम के साथ 3 अगस्त को यह सफलता हासिल की थी। उन्होंने बताया की इंग्लिश चैनल फेडरेशन से उनका सिलेक्शन उनके लिए एक बहुत बड़ा मौका था। इस साल की रिले रेस में झरना कुमावत एकमात्र भारतीय अंतर्राष्ट्रीय ओपन वॉटर स्विमर है। 33 किलोमीटर का यह समुद्री सफर उन्होंने 14 घंटे 40 मिनट में पार किया। इस रिले में ब्राजील , मोजांबिक, केन्या,पेरू ,इंडोनेशिया के तैराक भी उनके साथ थे।