Uncategorized

टोल पर खड़ी कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, पांच लोग घायल

उदयपुर में खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के खांडी ओबरी टोल प्लाजा पर खड़ी एक कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। कार में आधे घंटे तक युवक का शव फंसा रहा। जिसे क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।

घटना बीती रात करीब 10 बजे की है। जब कार चालक ने टोल कटाने के लिए कार कतार में खड़ी की। तभी पीछे से आए ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया। कार सवार सभी जने सीकर जिले के बताए जा रहे है।

तेज रफ्तार बेकाबू ट्रेलर ने कार को पीछे से टक्कर मारी। जिससे कार आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस दौरान कार दोनों भारी वाहनों के बीच बुरी तरह पिचक गई। हादसे में कार में सवार पीछे बैठे गुलाब पुत्र नवलराम गुर्जर निवासी सीकर की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं सीकर निवासी रमेश पुत्र पप्पू गुर्जर, सुरेश पुत्र बंशीलाल गुर्जर, जयराम पुत्र जगदीश प्रसाद सेन और कोटपूतली निवासी राहुल पुत्र जीवनराम गुर्जर घायल हो गए। वही, इंद्राज पुत्र पप्पूराम गुर्जर को हल्की चोटें आई। गुलाब गुर्जर का शव कार की पीछे की सीट में बुरी तरह फंस गया।

घायलों को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया

सूचना पर खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को खेरवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। ​गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहीं, मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है। कार सवार गुजरात के भावनगर में टाइल्स का काम करते थे। सभी यात्री अपने घर से भावनगर जा रहे थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *