उदयपुर संभाग में आज बारिश का येलो अलर्ट, स्कूलों में अवकाश घोषित किया

मौसम विभाग ने शनिवार को उदयपुर संभाग के सभी जिलो में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही बारिश की चेतावनी को देखते हुए संभाग के तीन जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
इससे पहले शुक्रवार को उदयपुर में जमकर बारिश हुई। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और बाद में धीरे-धीरे पानी उतरा। सर्वाधिक बारिश वल्लभनगर में 2 इंच दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने उदयपुर संभाग के उदयपुर, राजसमंद, सलूंबर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इधर, बारिश की चेतावनी को देखते हुए उदयपुर, सलूंबर और चित्तौड़गढ़ जिले के स्कूलों में शनिवार की छुट्टी घोषित की गई है। उदयपुर में शहरी नगर निगम सीमा में ये अवकाश नहीं होगा तो सलूंबर जिले में शिक्षक और स्टूडेंट सबके अवकाश घोषित किया गया है। उदयपुर जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित किया गया है।
शुक्रवार को उदयपुर जिले में आज शाम पांच बजे तक जिले भर में अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश वल्लभनगर और झाड़ोल में 2-2 इंच बारिश दर्ज की गई।
जल संसाधन विभाग के अनुसार इसके अलावा बागोलिया बांध पर 38 मिलीमीटर, देवास प्रथम बांध पर 32, गोगुंदा में 7, कोटड़ा में 9, मदार में 16, नाई में 14, ओगणा में 2, उदयपुर के स्वरूपसागर पर 15, सेई बांध पर 19, उदयपुर शहर में 19 और उदयसागर बांध पर 5 मिलीमीटर बारिश हुई।