राष्ट्रीय महिला जागृति मंच, (ह्यूमन राइट्स सेल ) ने जन्माष्टमी पर्व पर महिला सुधार गृह मे व्रतधारी महिलाओं के लिए की सेगारी एवं फल की व्यवस्था

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरभि मेनारिया धींग जी ने बताया जन्माष्टमी पर्व पर लगभग 30 से अधिक बंदी महिलाओं ने जन्माष्टमी उपवास किया। किसी कारणवश प्रशासन द्वारा सेगारी पहुंचने में विलंब होने पर महिला सुधार गृह में उन महिलाओं व्रत धारियों को मंच की ओर से सेगारी नमकीन, आलू वेफर और फलों का वितरण किया गया।
उपकारापाल विनीता जी सक्सेना ने मंच को सहृदय आभार जताया।
संस्थापिका एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका जी शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व हमारी सनातन संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और उदयपुर टीम द्वारा व्रतधारियों के लिए किया गया पुनीत कार्य बेहद प्रशंसनीय है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष (हृयूमन राइट्स सेल) सुरभि जी की कर्मठता ,जुझारू रूप की प्रशंसा करी।