Rajasthan State Udaipur

आज दिनांक 8/2/2023 को बालासाहेबांची शिवसेना, उदयपुर द्वारा श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय, उदयपुर को श्रीमान् मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार, जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा गया

आज दिनांक को बालासाहेबांची शिवसेना, उदयपुर द्वारा श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय, उदयपुर को श्रीमान् मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार, जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उदयपुर शहर में भू-माफियाओं व ब्याज माफिआयों तथा आपराधिक गतिविधियाँ बहुत सक्रिय हो रही है जिसके कारण उदयपुर शहर जैसे शान्त शहर में अशान्ति व भय का माहौल व्याप्त है एवं आमजन में दहशत है।

भू माफियाओं व ब्याज माफियाओं जैसे लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग व सारे संबंधित थानोें को निर्देशित कर तुरन्त प्रभाव से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करावें ताकि आये दिन हमारे उदयपुर शहर में गोलाबारी, हत्या, आत्महत्या जैसे कृत्य हो रहे है । क्योंकि उदयपुर शहर के आस पास आदिवासी क्षैत्र होने की वजह से गरीब आदिवासी लोगों की जमीनें दलाल व भूमाफिया कोड़ियों के भाव में जमीने खरीद फरोख्त कर अपने डर दबाव से बे-नामी सम्पति बना रहे है । जिनकी जाँच संबंधित थानों से करवाई जावे । जिसमें हमारा संगठन पुलिस व प्रशासन की मदद करने का तैयार हे अन्यथा यह कार्यवाही तुरन्त प्रभावी से नहीं की जातमी है तो हमारा संगठन उदयपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता को साथ में लेकर एक माह के अन्तराल में बहुत बड़ा आन्दोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की रहेगी। दिनांक 06.02.2023 को शहर के रामपुरा चैराहे पर राजेन्द्र परमार (राजु तेली) बजरंग दल संयोजक पिता श्री उंकार लाल जी तैली निवासी एकलव्य काॅलोनी, अम्बामाता, उदयपुर की जो गोली मारकर निर्मम हत्या हुुई वह भी किसी जमीन विवाद में ही हुई है । प्रशासन से मांगकरते है कि राजु तेली के परिवार को तुरन्त न्याय दिलवाया जाये व अपराधियों के खिलाफ तुरन्त प्रभाव से कानुनी कार्यवाही करते हुए अपराधियों का सजा दिलाई जाये ।
आज से करिब सप्ताह भर पूर्व भी ऐसे ही भू माफिया द्वारा एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए किया गया । जिस पर पुलिस व भू माफिया के बीच आमने सामने फायरिंग हुई जिसकी जांच वर्तमान थाना राजसमन्द में चल रही हे । उसमें भी संगठन यह मांग करता हे कि ऐसे असामाजिक तत्व व भू माफिया लोग के खिलाफ प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुचाये । इसमें संगठन प्रशासन के साथ सदैव खड़ा रहेगा ।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय संगठन के रविराज सोनी (प्रदेश उप प्रमुख), बंटी राज यादव (गौ रक्षा प्रदेश प्रमुख), तेज प्रकाश औदिच्य (जिला प्रमुख), गिरिराज भावसार (प्रदेश उप प्रमुख व्यापार प्रकोष्ठ), राम लाल गुर्जर (जिला उप प्रमुख), मुकेश कण्ठालिया (व्यापार प्रकोष्ठ जिला प्रमुख), विशाल सुहालका (जिला उप प्रमुख), राजेन्द्र सिंह राणावत (प्रदेश उप प्रमुख ट्रांसपोर्ट सेना), किशन सिंह पंजाबी-जिला प्रभारी, जगदीश प्रजापत-संभांग सचिव, भेरू लाल अहीर-देहात जिला उप प्रमुख राजसमन्द, भानप्रताप सिंह कृष्ण्राावत, विक्रम सिंह वाघेला सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *