राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की मासिक बैठक में किया कपड़े बैग का विमोचन

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की सितंबर माह की मासिक बैठक में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत कपड़े बैग का विमोचन किया गया। उदयपुर चेयर पर्सन सुरभि मेनारिया धींग जी ने बताया की प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में मंच की सहभागिता करते हुए कपड़ों के बैग सिलवाए गए ।
1*बैठक में शिक्षक दिवस माह को स्कूलों में स्टेशनेरी बाँटी जाएगी ये तय किया गया!
2*सक्रिय सदस्यों को बोर्ड में शामिल किया गया वही किसी कारणवश असक्रिय सदस्यों को बोर्ड से केवल सदस्यता सूची में शामिल किया गया!
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मूमल जोशी, प्रभारी नंदिनी बख्शी, कोषाध्यक्ष सिया मेनारिया, कार्यक्रम संयोजक तोषी सुखवाल ,मंत्री दिव्या सारस्वत, डॉ शिखा सरूपरिया, रेखा मेनारिया शामिल हुए।
संस्थापिका एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका जी शर्मा ने इस मुहिम को बहुत सराहा एवं प्लास्टिक मुक्त भारत हो ऐसी संकल्पना का ओर प्रचार-प्रसार हो यही सभी प्रदेशअध्यक्षों को आदेश दिया!