Rajasthan State Udaipur

मालदास स्ट्रीट व्यापारी संस्था (रजि.) द्वारा उदयपुर की आम जनता के लिए दीपावली बंपर ऑफ़र अपने आख़िरी चरण पर, 2 नवंबर 2025 को निकाला जाएगा लक्की ड्रॉ

उदयपुर 5/10/20525, पिछले कई समय से उदयपुर में चर्चा का विषय बना रहा दीपावली बंपर ऑफ़र अब अपने आख़िरी चरण पर आ पहुँचा है| मालदास स्ट्रीट व्यापारी संस्था (रजि.) द्वारा आयोजित यह इनामी लकी ड्रॉ दो नवंबर 2025 को खोला जाएगा| पूरा उदयपुर में इस लकी ड्रॉ के कूपन ख़रीदने की होड़ मची हुई है| मालदास स्ट्रीट व्यापारी संस्था( रजि .)के अध्यक्ष श्रीमान लोकेश जी कोठारी ने बताया कि पिछले पाँच माह से यह लक्की ड्रॉ बाज़ार में चल रहा है और इसके कई हज़ार कूपन बिक चुके हैं| संस्था द्वारा इसमें बहुत ही आकर्षक इनाम रखे गए हैं| इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, द्वितीय पुरस्कार के रूप में दो फ्रिज, तृतीय पुरस्कार के रूप में पाँच 32” LED Tv, चौथे पुरस्कार के रूप में तीन सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, पांचवें पुरस्कार के रूप में पाँच माइक्रोवेव, छठा पुरस्कार के रूप में पाँच मोबाइल और सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दस जूसर मिक्सर ग्राइंडर दिए जाएंगे एवं अन्य सांत्वना के तौर पर प्रथम इनाम के अन्तिम दो अंक पर पानी का कैंपर दिया जाएगा|
संस्था के उपाध्यक्ष सौरभ जैन एवं महामंत्री अर्पण जैन ने बताया की दो नवंबर को सुबह मालदास स्ट्रीट व्यापारी संस्था( रजि .)का शपथ ग्रहण समारोह रहेगा एवं शाम को भव्य भजन संध्या के साथ लकी ड्रॉ निकाला जाएगा| यह संस्था व्यापारियों के हितार्थ कार्य करती है| इस संस्था के रजिस्ट्रेशन में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस जी सिंघवी, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्रीमान प्रमोद जी सामर, भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ एवं सुंदर सिंह भंडारी अध्यक्ष श्रीमती रुचिका जी चौधरी, राकेश चौधरी इत्यादि का अनमोल सहयोग रहा| इस आयोजन की संपूर्ण ज़िम्मेदारी सांस्कृतिक मंत्री गजेन्द्र जी खाब्या द्वारा सँभाली जा रही है, जो कि इस संस्था के फ़ाउंडर भी है| उन्होंने बताया कि आयोजन में सहमन्त्री पवनेश चौधरी, कोषाध्यक्ष अमित मोदी, संगठन मंत्री उमेश जांगिड़, प्रचार प्रसार मंत्री लोकेश चौधरी एवम कार्यालय मंत्री मयंक जैन का विशेष योगदान रहा है| इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के मिडिया प्रभारी अनिल चावला को नियुक्त किया गया है|
यह संस्था पूर्व में भी व्यापारियों के हित के लिए बहुत कार्य कर चुकी है| संस्था द्वारा महावीर जयंती पर बड़ा बाज़ार में सॉफ़्ट ड्रिंक एवं स्वागत आरती का आयोजन किया गया, जब गर्मी अपने चरम पर थी संस्था द्वारा मालदास स्ट्रीट में ग्राहकों को व्यापारी और आमजन के लिए वॉटर कैम्पर एवं ठंडे पानी की व्यवस्था की गई| यह संस्था जीव दया के लिए भी बहुत सारे कार्य करती है एवं बच्चों की शिक्षा के लिए भी बड़े-बड़े कार्य करने की क्षमता रखती है| संस्था द्वारा 26 जनवरी व 15 अगस्त भी बड़ी धुमधाम से मनाया और सभी व्यापारियों को 2 बसो द्वारा श्री नाकोडा भैरव तीर्थ यात्रा भी करवाई गई| आगामी समय में संस्था द्वारा और भी कई अहम एवं सुनियोजित क़दम मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों एवं ज़रूरतमंदों के लिए उठाए जाएंगे, जिनमें प्रमुख तौर पर मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों की वित्त समस्याएं दूर करना उनकी बिक्री बढ़ाना एवं डिजिटलाइजेशन की तरफ़ मालदास स्ट्रीट को बढ़ाना आदी महत्वपूर्ण एवं बड़े क़दम यह संस्था उठाने वाली है|

Related Posts