Udaipur

भारत में पहली बार लेकसिटी में जी-20 शेरपा मीटिंग रविवार को शुरू हुई, 29 देशों के शेरपा हुए शामिल

उदयपुर,भारत में पहली बार लेकसिटी में जी-20 शेरपा मीटिंग रविवार को शुरू हुई। जिसमें 29 देशों के शेरपा शामिल हुए। एम्बेसडर और युनाईटेड नेशन की पूर्व असिस्टेंट सेक्रेट्री जनरल लक्ष्मी पुरी, ग्रीन एंड जस्ट ट्रांजिशन सीईओ अरुणभा घोष और इकनोमिक पॉलिसी की वाइस प्रेसिडेंट शमिका रवि, अर्जेंटीना की पूर्व फोरेन मिनिस्टर सुशाना मालकोरा, पीएमओ इकोनॉमिक एडवायजरी काउंसिल के मेम्बर संजीव सन्याल ने पैनल में चर्चा की। यह निष्कर्ष निकाला गया कि जी-20 मंच के नेतृत्व में वित्तीय संसाधन प्रदान करने, आर्थिक व्यवस्था में सुधार और सस्टेनेवल डवेलपमेंट लक्ष्य हासिल करना तीनो उद्देश्यों को पूरा करने में सभी देश प्रतिबद्ध है। भारत के शेरपा अमिताभ कांत के अनुसार भारत की प्रॉयरिटी वीमन डवेलपमेंट, डिजीटल चेंज और इन्फ्रास्ट्रक्चर हैल्थ होगी। इनसे हम कई बाधाओं को दूर कर सकते हैं। उदयपुर एयरपोर्ट पर स्काउट गाइड की बालिकाओं ने जी—20 फ्लेग दिखाकर शेरपाओं का स्वागत किया, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक राजस्थानी परम्परा अनुसार विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। झीलों के बीच होटल लीला में विदेशी मेहमानों के लिए जल की सांझी बनाई गई। शाम को हुई सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार गाजी खान ने शानदार प्रस्तुति दी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *