Rajasthan Udaipur

उदयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई:10 सीमेंट मिक्सर मशीनें चुराने वाला गैंग पकड़ा, 4 मंदिरों में चोरी सहित कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम, 30 से ज्यादा वारदातों का खुलासा

उदयपुर जिले की सेमारी थाना पुलिस ने अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीमेंट मिक्सर मशीन चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा है। यहां मामले में लिप्त 3 आरोपियों को पकड़ा गया है।सेमारी थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया को थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से मिक्सर मशीन चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर पुलिस ने टीम का गठन करके कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां गैंग के पकड़े गए बदमाशों ने 10 वारदात कबूली। मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से अन्य वारदातों की जानकारी भी ले रहे हैं। पुलिस ने मामले में मुख्य सरगना 32 वर्षीय धुलेश्वर पिता मंगला मीणा सहित 34 वर्षीय पप्पू पिता रामजी मीणा और 35 वर्षीय मंगला पिता मणीलाल मीणा को गिरफ्तार किया है।

चोरों ने 10 वारदातें कबूल की

चोरों ने कोतवाली डूंगरपुर से 3, दोवड़ा डूंगरपुर से 3, कल्याणपुर से एक ओर सेमारी से 3 सीमेंट मिक्सर मशीन चोरी करने की वारदात कबूली है। सेमारी थाना पुलिस ने एक महीने में थाना क्षेत्र सहित जिला डूंगरपुर और उदयपुर के विभिन्न थानों की तीन लूट, तीन मोटरसाइकिल, 6 सबमर्सिबल पानी की मोटर, चार मंदिरों में चोरी, 10 सीमेन्ट मिक्सर मशीन सहित करीब 30 से अधिक वारदातों का खुलासा किया है।

इन क्षेत्रों में दिया चोरी की वारदात को अंजाम

चोरों ने क्षेत्र में कई चोरियों को अंजाम दिया है। इनमें सेमारी में निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स के बाहर रखी हुई 1 सीमेंट मिक्सर मशीन रात्रि में चोरी करना। वहीं आज से करीबन 2 माह पहले थाना कोतवाली जिला डुंगरपुर सर्कल में गंव तिजवड के आगे रोड पर दुकान निर्माण कार्य चल रहा था वहां पर रखी हुई 1 सीमेंट मिक्सर मशीन रात्रि मे चोरी करना। वहीं थाना दोवडा जिला डुूंगरपुर सर्कल में देवसोमनाथ मन्दिर से माथुगामडा रोड़ पर भवन निर्माण साइट से सीमेंट मिक्सर मशीन चोरी करना। इसी तरह थाना दोवडा जिला डूंगरपुर मे खेमपुर गांव में मेन रोड़ पर निर्माण कार्य चल रहा था, वहां पर से 1 सीमेंट मिक्सर मशीन रात्रि मे चोरी करना।वहीं 1 महीने पहले थाना कल्याणपुर जिला उदयपुर में पण्ड्यावाडा गांव के पास पुल निर्माण कार्य साइट से रात के समय 1 सीमेंट मिक्सर मशीन चोरी करना। इसके बाद थाना कोतवाली डुंगरपुर शहर मे सदर थाने के आगे एक कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य साइट से सीमेंट मिक्सर मशीन चोरी की ओर थाना कोतवाली डुंगरपुर शहर मे सदर थाने के पास मे एक ओर कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य क्षेत्र से, डूंगरपुर में खेमपुर में मोटरसाईकिल शॉ रूम के सामने रोड पर से 1 सीमेंट मिक्सर मशीन चोरी करना। वहीं आज से 6-7 दिन पूर्व थाना सेमारी सर्कल मे सेमारी से सदकडी रोड पर से निर्माणाधीन भवन के बाहर रखी हुई सीमेंट मिक्सर मशीन चोरी, 1 माह पूर्व थाना सेमारी के टोकर गांव के बाहर नाली निर्माण कार्य में रोड साइड मे रखी सीमेंट मिक्सर मशीन चोरी करना।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *