Rajasthan State Udaipur

लड्डू गोपाल जी की निकली भव्य शोभायात्रा, गणगौर घाट पर हुआ नाव महोत्सव व यमुना महाआरती और हनुमान चालीसा का आयोजन

मेवाड़ सनातन महोत्सव समिति एवं त्रिशूल सेना के बैनर तले झीलों की नगरी उदयपुर में 30 जून रविवार के दिन श्री श्री श्री 1008 लड्डू गोपाल जी महाराज की भव्य शोभायात्रा मीठा राम जी मंदिर से शाही लवाजमें के साथ नासिक ढोल, कच्ची घोड़ी, ऊंट , बैण्ड, घोड़े आदि सहित धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में सर्व सनातन समाज सम्मिलित हुआ। लड्डू गोपाल जी महाराज शाही बग्गी में सवार होकर गणगौर घाट पहुंचे। शोभा यात्रा में नीलकण्ठ व्यायामशाला के पहलवानों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा के पश्चात लड्डू गोपाल जी को नाव में विराजमान करके गणगौर घाट पर नौका विहार करवाया गया। उपस्थित जन समुदाय द्वारा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल उद्घगोष से वातावरण आनन्दमय हो गया। नौका विहार के पश्चात उदयपुर के गणमान्य शख्सियत एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा यमुना आरती की गई। यह यमुना महा आरती आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप जी कुमावत के सानिध्य में आयोजित की गई थी। महाआरती के बाद त्रिशूल सेना के संस्थापक नितिन दशोरा के द्वारा भव्य हनुमान चालीसा पाठ किया गया जिसमें उदयपुर के सर्व समाज द्वारा सेंकड़ों की संख्या में भक्तो द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा का गायन किया गया साथ ही सभी उपस्थित भक्तों को हनुमान चालीसा वितरित की गई।‌ इसके पश्चात भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें प्रभु प्रजापत, मनीष मेनारिया, अनंत लौहार, ऋतु श्रीमाली एवं भौमिक सुथार द्वारा भगवान श्री कृष्णा के भजन गाए गये। श्रोताओं ने नाचते-गाते भजनों का आनंद लिया।

मेवाड़ सनातन महोत्सव समिति के संस्थापक रविराज सोनी ने बताया कार्यक्रम में डॉ. जिनेंद्र शास्त्री, डॉ. प्रदीप कुमावत, मनु राव, कमलेंद्र सिंह पवार, दिनेश मकवाना, शिव नारायण सोनी, दीपक चौधरी, सूर्यप्रकाश सुहलका, देवेंद्र साहू, महन्त हर्षिता दासजी, बाल सन्त नौ निघिदासजी, महन्त इन्द्र देव जी, राजकुमार आचार्य, आशीष हरकावत, काव्य हरकावत, राजेंद्र सेन, अशोक पालीवाल, अमित दशोरा, जगदीश सोनी, कुंदन चौहान, राणा जैसवाल, आशीष शाहीवाला, गोपाल नागर, यश साहू, राजमल चौधरी, मांगीलाल प्रजापत, वीरेंद्र यदुवंशी, गजेंद्र सिंह राठौड़, हरिश श्रीमाली, धर्मवीर सिंह भाटी, जयेश कुमावत, डॉ. राजश्री गांधी वर्मा, पिंकी मंडावत, डॉ. श्रद्धा गट्टानी, एडवोकेट नीता जैन अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे।

त्रिशूल सेना के संस्थापक नितिन दशोरा ने बताया भूमंडलीय पर्यावरण संरक्षण एवं मानस विकास संस्थान के संस्थापक मदन सिंह रावल द्वारा तुलसी के 200 पौधे वितरित किए गए, यह संस्थान पर्यावरण एवं मानव विकास में सदैव तत्परता से अपना योगदान दे रहा है।

– कस्तूरी आर्ट के जयेश कुमावत की तरफ से उपरणें एवं मोमेंटो का विशेष योगदान कार्यक्रम में रहा।
– पार्षद संजय भगतानी जी द्वारा आयोजन में फूड पैकेट वितरित किए गए।
– जनसेवक दीपक चौधरी द्वारा नुक्ति के प्रसाद की व्यवस्था की गई।
– श्री जैन रेडियो साउंड एंड इलेक्ट्रिक स्टोर के अंकित मेहता की तरफ से लाइट एवं जनरेटर की विशेष व्यवस्था की गई।
– बंधन वेडिंग एंड इवेंट्स की तरफ से लाइट एवं साउंड एवं टेंट की व्यवस्था की गई।
– डीजे मोहित की तरफ से लाइटिंग व ट्रस की व्यवस्था की गई।
– गणेश डिजिटल स्टूडियो की तरफ से ड्रोन, एलइडी वॉल एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था रही।
– भारती पुस्तक भंडार एवं त्रिशूल सेना की तरफ से कार्यक्रम में हनुमान चालीसा वितरण का विशेष योगदान रहा।
– धर्मवीर सिंह भाटी की तरफ से लड्डू गोपाल जी के लिए बोट की व्यवस्था की गई

इस आयोजन गरिमा माथुर, रानी सोनी, रानी भाटिया, प्रियंका सिंह, कल्पना सोनी, वीणा राजगुरु, बसंती वैष्णव, रीना यदुवंशी, चाहत सोनी, जगदीश प्रजापत, राजकुमार सोनी, गिरिराज भावसार, हर्षित शर्मा, ऋषभ सोनी, करण सिंह राठौड़, चिराग दशोरा, पार्थ दशोरा ,मयंक सोनी आदि सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *