उदयपुर के स्कूल में जिम-ट्रेनर ने छात्रा के साथ रेप, केस दर्ज होते ही आरोपी फरार
उदयपुर के एक प्राइवेट स्कूल की 13 साल की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। स्कूल के ही जिम ट्रेनर पर नाबालिग छात्रा से रेप का आरोप है। मामला अंबामाता थाने का सोमवार (25 अगस्त) का है। नाबालिग के परिवार ने मंगलवार (26) को एफआईआर दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार सोमवार को बारिश के कारण स्कूल की छुट्टी थी, लेकिन छात्रा को इसकी जानकारी नहीं थी। परिवार का आरोप है कि जब नाबलिग स्कूल पहुंची तो वहां जिम ट्रेनर के अलावा कोई नहीं था।
ट्रेनर छात्रा को जिम के अंदर ले गया और उसके साथ रेप किया। घटना के बाद छात्रा बुरी तरह सहम गई और घर पहुंची। डरी-सहमी बच्ची से जब परिवार ने बात की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ।
पुलिस ने बताया कि पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने बेटी से दरिंदगी को लेकर आक्रोश जताया है। उन्होंने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
राजस्थान के पुलिस के आंकड़ों के अनुसार इस साल जुलाई तक नाबालिग से दुष्कर्म के 779 केस दर्ज किए गए है। जबकि पिछले साल जुलाई में नंबर 687 था। नाबालिग से दुष्कर्म के मामलों में बढ़ोतरी से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।











