गौरव, राजकुमारी, संदीप तथा मानसी बने स्ट्रॉन्ग मेन तथा वीमेन।
रविवार को लवकुश इनडोर स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हॉल में आयोजित 27वां जिला स्तरीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता का समापन सोमवार को खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन तथा राजस्थान पॉवरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली के साथ पॉवरलिफ्टिंग इंडिया के सचिव विनोद साहू तथा सामाजिक कार्यकर्ता भूषण श्रीमाली मौजूद रहे। रविवार को उदयपुर जिले के लगभग 80 से अधिक महिला पुरुष खिलाड़ियों ने अलग अलग भार वर्ग में वजन उठा कर अपनी प्रतिभा दिखाया। सोमवार को जारी हुए परिणाम में जूनियर पुरूष वर्ग में उदयपुर के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू तथा महिला वर्ग में मानसी शर्मा को स्ट्रांग मेन तथा वीमेन बनाया गया तो वही सीनियर के महिला वर्ग में उदयपुर की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमारी यादव को तथा पुरुष वर्ग में संदीप सोनी को स्ट्रांग वीमेन तथा मेन का खिताब दिया गया। सचिव विनोद साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर एक तथा दो अक्टूबर को कोटा में होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन किया गया है। तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का महाराष्ट्र के औरंगाबाद में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन किया जाएगा।