Games Rajasthan State Udaipur

इंटरनेशनल फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता देशभर के 400 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल

उदयपुर 11/10/22 इंटरनेशनल फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता चल रही हैं। ओपन कैटेगरी के इस मुकाबले में गुजरात,दिल्ली,छत्तीसगढ, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट, तमिलनाडू,पश्चिम बंगाल, एमपी, यूपी सहित राजस्थान के खिलाड़ी आए हैं। खिलाडी टाइटल होल्डर्स हैं और उनमें पांच फीडे मास्टर हैं। शतरंज प्रतियोगिता में चार साल की खिलाड़ी श्रेयांशी जैन भाग ले रही है तो 89 साल के बुजुर्ग खिलाड़ी टीवी सुब्रह्मण्यन भी आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। 12 अक्टूबर तक 9 चक्रों में चलने वाली प्रतियोगिता के प्रथम दस बोर्ड लाइव प्रसारित हो रहे हैं। इनका प्रसारण चेस से जुड़ी नेशनल और इंटरनेशन एसोसिएशन के पोर्टल पर हो रहा है। अधिकतम 4ः30 घंटे का एक राउंड होता है। प्रतियोगिता में 15 लाख रूपए तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपए है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *