लखदातार फाउंडेशन जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन प्रसादी का आयोजन
लखदातार ग्रुप के फाउंडर एवं प्रेसिडेंट रेयान सिंह के नेतृत्व में दिनांक 09/10/ 2022 को जयपुर में जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राहुल जॉन (वाइस प्रेसिडेंट), तरुण जैन (सेक्रेटरी), गौरव सुथार (मीडिया कर्मी), गीतांजलि (कार्यकर्ता), हरिओम सिंह चौधरी (कार्यकर्ता),एंजेल मुंजाल (कार्यकर्ता),नितिन दशोरा एव्म समस्त टीम मेम्बर आदि मौजूद थे। कंपनी का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि अपनी इनकम का 1% दान पुण्य व सेवा के कार्यों के लिए जरूर देना चाहिए। लखदातार फाउंडेशन समय-समय पर गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए भी कार्य करते रहते हैं। मेडिकल में दवाइयां उपलब्ध करवाना, जीवन रक्षक यंत्रों की व्यवस्था करवाना, जीव जंतुओं के लिए भोजन की व्यवस्था करवाना आदि क्षेत्रों में भी लखदातार फाउंडेशन अपना सहयोग प्रदान करता रहता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से अपील करी जाती है कि समय समय पर दान व सहयोग करते रहना चाहिए जिससे जरूरतमंदों को जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा सके।