New Delhi

भाजपा मुख्यालय में आज जी20 समिट के सफल आयोजन को लेकर PM मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी, बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीटों परअंतिम फ़ैसला होगा

नई दिल्‍ली : जी20 शिखर सम्‍मेलन का सफल आयोजन करने पर मोदी सरकार की काफी सराहना हो रही है। विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम की तारीफ की है। आज नई दिल्ली भाजपा मुख्यालय में हजारों पार्टी कार्यकर्ता जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत करने के लिए एकत्र हो रहे हैं।

गत समारोह के तुरंत बाद प्रधानमंत्री चुनावी कामकाज में जुट जाएंगे और महत्वपूर्ण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनावों के लिए उम्मीदवारों पर फैसला करने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे।भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की आज अहम बैठक दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक में पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि आज की अहम बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की लिस्ट पर अंतिम मुहर लग सकती है। ख़बरों के मुताबिक, आज की बैठक में मध्यप्रदेश की 50 और छत्तीसगढ़ की 35 सीटों पर अंतिम फ़ैसला होगा।  पीएम बैठक के दूसरे हिस्से में शाम में शामिल होंगे।

इसके पहले मंगलवार को अमित शाह के घर छत्तीसगढ़ को लेकर एक अहम बैठक हुई, जिसमें राज्य के आला नेताओं के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे। पिछले महीने हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए 39 और छत्तीसगढ़ के लिए 21 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की थी। इसमें से अधिकतर सीट ऐसी थीं, जिस पर बीजेपी ने पिछले चुनाव में हार का सामना किया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *