Rajasthan Travel Udaipur

उदयपुर में आग लगने की दो घटनाएं:बस स्टैंड के सामने अचानक ई-ओन कार से उठने लगी लपटें, कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकाला, दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं

उदयपुर में शनिवार सुबह और शुक्रवार देर रात आग लगने की दो घटनाएं हुई। दोनों घटनाओं में आग वाहनों में लगी। हालांकि दोनों ही घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई। नगर निगम के फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शनिवार सुबह उदयपुर बस स्टैंड के सामने ईओन कार में अचानक आग लग गई। कार में तीन लोग थे। अचानक आग लगने से कार लपटों में तब्दील हो गई। गनीमत रही कि सुबह का समय था और व्यस्त इलाका था। इसके चलते आसपास के लोगों ने कांच तोड़कर तीनों लोगों को बाहर निकाल लिया। इसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं पास ही फायर स्टेशन होने के चलते तुरंत फायर विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि दोनों वाहन बुरी तरह जल गए।

इसी तरह देर रात को भी आग लगने की घटना घटी। जब जब पैसेफिक यूनिवर्सिटी गेट के सामने वाले रोड पर सांवरिया कार बाजार के पीछे एक बोलेरो कैंपर में आग लग गई। हालांकि उस वक्त बोलेरो में कोई नहीं था। उसपर भी तुरंत काबू पा लिया गया। दोनों गाड़ियों में शॉर्ट-सर्किट से स्पार्किंग होने का आग लगने का कारण माना जा रहा है।

लम्बे सफर में ओवर हीटिंग के चलते होता है ऐसा : चीफ फायर ऑफिसर

वाहनों में आग लगने की घटनाओं को लेकर चीफ फायर ऑफिसर उदयपुर राकेश व्यास ने बताया कि इस तरह की घटनाएं लगातार गाड़ियां चलने की वजह से होती है। अक्सर लम्बे सफर के चलते गाड़ियों में ओवर हीटिंग होती है। जिसके चलते आग लग जाती है। वायरिंग में गड़बड़ के चलते ऐसा होता है। लम्बे सफर में ब्रेक लेते रहें और गाड़ी में कूलेंट का ध्यान रखें। गाड़ी को रेग्युलर चैक कराते रहें ताकि ऐसी घटनाएं ना हों।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *