स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 2 के बांसवाड़ा ऑडिशन में ताक्षी हरियाणी एवं तनीषा मेहता ने जीता “स्वैग ऑफ बांसवाड़ा ” का खिताब

उदयपुर के एन. बी. एस .प्राइवेट लिमिटेड (बंधन ग्रुप) द्वारा स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 2 के उदयपुर , राजसमंद , नाथद्वारा , चित्तौड़गढ़ ऑडिशन के बाद दिनांक 24अप्रैल 2022 को बांसवाड़ा मे ऑडिशन किया गया | इसी के साथ स्वैग ऑफ बांसवाड़ा का खिताब भी दिया गया | यह इस कंसर्ट का पांचवा ऑडिशन था , जिसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया | एन.बी.एस. प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी डायरेक्टर गरिमा माथुर ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में “श्रीमान आशीष जी मेहता” उपस्थित रहे,साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विकास जी सोनी, श्री योगेश जी सैनी एवं श्री धनराज जी शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई |यह ऑडिशन बांसवाड़ा में किड्स केयर ग्लोबल स्कूल में आयोजित किया गया | सभी पधारे माननीय अतिथि गण एवं निर्णायक गण द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| किड्स केयर ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर श्रीमान प्रशांत जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का जजमेंट नृत्य में कत्थक लेक्चरर प्रीति व्यास ,कोरियोग्राफर रिंकू जैन एवं कोरियोग्राफर राहुल प्रजापत द्वारा किया गया| गायन में जिग्नेश त्रिवेदी द्वारा जजमेंट दिया गया,| मॉडलिंग में उदयपुर के उदीयमान एक्टर कबीर खान एवं मॉडल आशिता जैन ने अपना जजमेंट दिया |” स्वैग ऑफ बांसवाड़ा” का खिताब ताक्षी हरियानी एवं तनीषा मेहता ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा संयुक्त रूप से अपने नाम किया| डांस में प्रथम पुरस्कार आशना जैन , कृषि गुप्ता एवं तनिष्का गुप्ता ने जीता सिंगिंग में प्रथम पुरस्कार मीनाक्षी वैष्णव ने जीता| कंपनी की बांसवाड़ा ब्रांच प्रमुख रिंकू जैन ने बताया कि अगला ऑडिशन जल्द ही उदयपुर में आयोजित किया जाएगा |