Architecture Food Health Lifestyle New Delhi Travel

2024 के घोषणा की टैगलाइन है- भाजपा का संकल्प, मोदी की गारंटी

बीजेपी का 2024 लोकसभा चुनाव का ‘संकल्प पत्र’… इसे नाम दिया गया है- ‘मोदी की गारंटी’

बीजेपी मेनिफेस्टो के ट्रेंड्स समझने के लिए 4 लोकसभा चुनावों, यानी 2009, 2014, 2019 और 2024 के घोषणा पत्र का एनालिसिस किया है। 2009 और 2014 में बीजेपी मेनिफेस्टो को ‘घोषणा पत्र’ कहती थी, 2019 से इसे ‘संकल्प पत्र’ कह रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का मेनिफेस्टो जारी किया। इसे ‘भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी’ नाम दिया गया है। मोदी के साथ मंच पर जेपी नड्‌डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और निर्मला सीतारमण मौजूद थे। संकल्प पत्र की पहली कॉपी गुजरात, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से आए तीन लोगों को दिया गया। ये वो लोग थें, जिन्हें मोदी सरकार की पिछली किसी न किसी योजना का फायदा मिला। पार्टी ने पिछले 10 साल के वादों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया। पार्टी अध्यक्ष नड्‌डा, संकल्प पत्र कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी बातें रखीं। इसके बाद प्रधानमंत्री मंच पर आए। 46 मिनट की स्पीच में पिछले 10 साल के कामकाज का लेखा-जोखा देते हुए धारा 370, महिला आरक्षण का जिक्र किया, जिसे पूरा कर दिया गया है।

इसके बाद मोदी ने 2024 की गारंटी यानी वादे गिनाए। इसमें 70 साल की उम्र से ऊपर के किसी भी वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज, 3 करोड़ लोगों को मकान, गरीबों को मुफ्त राशन 2029 तक देने की गारंटी दी।

गरीब को लूटने वाले जेल जा रहे हैं

नारी शक्ति वंदन अधिनियम और CAA लाए, 370 को हटाया

स्पेस में बड़ी ताकत के रूप में उभरेंगे

भारत को दुनिया के हर उभरते सेक्टर का ग्लोबल हब बनाने का संकल्प

पूरे देश में चार्जिंग स्टेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए जा रहे हैं

रिन्यूएबल एनर्जी, गोवर्धन, बायो फ्यूल, ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टर्स में तेजी लाएंगे

वंदे भारत का विस्तार करेंगे, देश के चारों कोने में बुलेट ट्रेन चलाए जाएंगे

एविएशन सेक्टर पर जोर

सैटेलाइट टाउन बनाएंगे

सोशल, फिजिकल और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे

टूरिज्म काे बढ़ाने पर काम किया जाएगा

पूरी दुनिया में कल्चरल सेंटर का निर्माण होगा

जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा

प्राकृतिक खेती पर बल दिया जाएगा

भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी

किसान सम्मान निधि का लाभ जारी रहेगा

महिला खिलाड़ियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए विशेष प्रोग्राम

नमो ड्रोन दीदी योजना का विस्तार किया जाएगा

दिव्यांग जनों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी

स्व निधि योजना का विस्तार किया जाएगा

मुद्रा योजना का दायरा 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए किया जाएगा

पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे

हम 3 करोड़ और नए घर बनाएंगे

70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा

प्रधानमंत्री ने कहा- 4 जून को नतीजे आने के तुरंत बाद बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ पर काम शुरू हो जाएगा। सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना पर पहले ही काम शुरू कर दिया है। देश की जनता की महत्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *