सुन्दरवास में जनता क्लीनिक की शुरुआत, यहां के निवासियों को मिल सकेगा लाभ
जिले के शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को लेकर बुधवार को उत्तरी सुन्दरवास वार्ड नं.47 में जनता क्लिनिक की शुरुआत की गई। क्लीनिक शुरू होने का लाभ अब यहां के निवासियों को मिल सकेगा। शहरी क्षेत्र में आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिले का यह चौथा जनता क्लीनिक खोला गया।क्लीनिक पर चिकित्सक सहित निःशुल्क दवा, निःशुल्क जांच की सुविधाएं मिलेगी, ऐसे में यहां के लोगों को चिकित्सा सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना होगा। कार्यक्रम में अति जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने शहर में शेष जनता क्लीनिक जल्द से शुरू करने के लिए जनसहभागिता के लिए आगे आने की बात कही। उन्होंने के जनप्रतिनिधियों एवं मोहल्ला वासियों को कहा कि यदि वे आगे आएंगे तो उनके मोहल्ले में चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक त्रिलोक पुरबिया ने सरकार की लाभदायी योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी ने बताया कि सरकार किसी दल की हो अगर लोक कल्याणकारी योजनाएं आती है तो सभी जनप्रतिनिधियों को इन योजनाओं को लागू करने के लिए आगे आना होगा। शहर जिला कांग्रेस के निर्वतमान जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि, नवीन प्रकाश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष उपभोक्ता अधिकार संगठन, दिनेश श्रीमाली व क्षेत्रीय पार्षद वार्ड नं डॉ महेन्द्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।