New Delhi Rajasthan State Udaipur

दिल्ली में होने वाले फैशन शो में करेंगे उदयपुर के मॉडल कैटवॉक

आइएएमजी की ओर से आगामी 28 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित होने वाले रहे फैशन शो में उदयपुर के 19 मॉडल भाग लेकर रेम्प पर कैटवॉक करेंगे। इस सन्दर्भ में आज एक निजी होटल में महिला-पुरूष मॉडल ने कैटवाफक का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सभी मॉडल्स की हौंसला अफजायी करने के लिए मीडिया के सामने उनका परिचय करवाया गया। इस दौरान आइएएमजी के तेजस बारूवाल ने कहा कि उदयपुर से कुल 19 मॉडल्स दिल्ली में होने वाले शो में भाग ले रहे हैं जिनमें महिला- पुरूष दोनों शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें उचित मंच नहीं मिलने के कारण वह अपना हूनर और टेलेन्ट दुनिया के सामने नहीं ला पाते हैं। आइएएमजी उन्हें ऐसा ही मंच प्रदान करने जा रहा है जिससे उनका भविष्य सुनहरा बन सके। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभावान युवाओं के मन में कई भ्रांतियां होती है कि मॉडल्स बनने के लिए अच्छी कद काठी और खूबसूरती होना जरूरी है। लेकिन ऐसा कोई जरूरी होता नहीं है। इसी भ्रंति को तोडऩे के लिए आइएएमजी यह शो कर रहा है। मॉडल्स बनने के लिए कद काठी और खूबसूरती से ज्यादा जरूरी होता है आत्मविश्वास। कैमरे में सामने आपका बोलना और आपका प्रस्तुतिकरण। अगर आपमें यह प्रतिभा है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसमें सफल होने के लिए केवल एक अच्छे मंच और प्लानिंग की जरूरत होती है। इस पूरे शो में कुल 35 मॉडल्स भाग ले रहे हैं। जिसमें से 19 मॉडल्स उदयपुर के है।
इस दौरान मैकअप आर्टिस्ट वंशिका ने भी अपने कार्यकलापों के बारे में बताते हुए कहा कि हर किसी के व्यक्तित्व को निखारने में मैकअप की भूमिका बहुत ही महतवपूर्ण होती है। आज के समय में मैकअप आर्टिस्ट का भविष्य देश ही नहीं विश्व में उज्जवल है। शशि प्रजापत ने भी अपने विचार रखे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *