Architecture New Delhi Rajasthan State Udaipur

स्वतंत्रता सैनानियों को चित्रकला से श्रद्धांजलि:दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में होगा अनूठा संगम, उदयपुर के भी 4 चित्रकार शामिल

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में इस बार देश के स्वाधीनता सैनानियों, वीर शहीदों और वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। अमृत महोत्सव के तहत देशभर के चित्रकार अनूठे अंदाज में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके लिए देश भर के वरिष्ठ चित्रकारों ने विशाल कला कुंभ में अपनी कला को प्रदर्शित किया है।

हाल ही में सभी कलाकार चंडीगढ़ के चित्कारा विश्वविद्यालय में जमा हुए। उन्होंने 1 हजार 700 फीट लम्बे कैनवास पर पचास से ज्यादा छोटे- छोटे हिस्सों में विभक्त कैनवास पर पेटिंग्स बनाई है। स्वतंत्रता सैनानियों और वीर शहीदों की जीवनी को रंगों के जरिए उकेरा गया है।

इस विशाल कला कुंभ में अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए उदयपुर के चार कलाकार पुष्कर लोहार, डॉ. निर्मल यादव, दुर्षित भास्कर और डॉ.संदीप मेघवाल को भी आमंत्रित किया गया था। इन चारों चित्रकारों ने मेवाड़ और वागड़ के स्वतंत्रता सेनानियों के विशाल चित्रों का चित्रण किया। इसमें महाराणा प्रताप, विजय स्तंभ, हाड़ी रानी, गोविंद गुरु के चित्रण विशाल है। करीब 8 फीट ऊंचाई और 80x 125 फीट के केनवास पर इन्होंने 14 कलाकारो के साथ अपनी कला को प्रदर्शित किया है।
इस कला कुंभ में देश भर के विभिन्न राज्यों से 300 चित्रकार एक साथ 1450 मीटर लम्बे कैनवास पर अपनी कला उकेर रहे है। इस विशाल पेंन्टिग में देश भर के सभी स्वतंत्रता सैनानियों को चित्रकला के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *