Rajasthan Udaipur

शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस महोत्सव

शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुवाणा में 76 वें स्वतंत्रता दिवस एवं 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में विद्यालय प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था प्रधान श्री मनीष सोनी एवं मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल डांगी ( सरपंच भुवाणा ) तथा विशिष्ट अतिथि पिंकी माडावत ( जिला परिषद सदस्य ) , रोशन मेघवाल ( पंचायत समिति सदस्य ) , पंकज गंगावत ( अध्यक्ष उदयपुर मार्बल एसोसिएशन ) रमेश जी जैन ( सचिव उदयपुर मार्बल एसोसिएशन ) , शुभम सोनी ( समाजसेवी), नितिन दशोरा ( News reporter/Anchor), दीपक सोनी ( समाजसेवी), श्री महेन्द्र शर्मा ( पूर्व प्रधानाचार्य), भुवाणा ग्राम पंचायत के सचिव सौरभ व्यास एवं समस्त वार्ड पंच और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्था प्रधान मनीष सोनी और समस्त स्टाफ साथियों ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों से माहौल खुशनुमा और देशभक्ति से सरोबार रहा।कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश भावसार, योगिता पवार और रश्मि शर्मा ने किया। इस शुभ अवसर पर समाजसेवी शुभम सोनी की माताजी द्वारा विद्यालय परिवार को 5100 /- का सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रथम सहायक श्रीमती प्रतिभा राय ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *