स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमबी हॉस्पिटल में बनाया जा रहा 10.35 करोड़ का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एम.बी. हॉस्पिटल-आरएनटी मेडिकल कॉलेज और जनाना अस्पताल को सीवरेज लाइनों के जरिए जोड़ा जाएगा। इन जगहों से निकलने वाले सीवरेज और संक्रमित पानी काे नालियों में बहाने के बजाय प्लांट में ट्रीटमेंट किया जाएगा। इससे अस्पतालों में बीमारियां बढ़ने का अंदेशा नहीं रहेगा और सफाई भी रहेगी। जो गंदगी बचेगी उसे प्रोसेस करके खाद तैयार की जाएगी। 10.35 करोड़ का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का काम इसलिए भी तेजी से पूरा किया जा रहा है क्योंकि जून 2023 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्यकाल भी खत्म होने जा रहा है। इस एसटीपी प्लांट को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी के पीछे की ओर बनाया जा रहा है। इसके लिए करीब 25 सौ वर्ग फीट जमीन काम में ली गई है। वहीं आरएनटी मेडिकल कॉलेज, जनाना और एमबी हॉस्पिटल परिसर को मिलाते हुए साढ़े तीन किलोमीटर क्षेत्र में सीवरेज की लाइनें डाली जा रही हैं। इस हिसाब से हर 15 मीटर में चैंबर भी बनाए जा रहे हैं। प्रोजेक्ट के तहत काम करने वाली एजेंसी यहां 10 साल तक मेंटेनेंस की सुविधा भी देगी। इधर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इंजीनियर ओम प्रकाश का कहना है कि समय और गुणवत्ता दोनों पर फोकस किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही काम हो रहा है।