उदयपुर में दस दिवसीय शिल्पग्राम महोत्सव का आगाज़ मंगलवार से: राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा उद्घाटन किया जायेगा
उदयपुर में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आगामी 21 से 30 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय हस्तशिल्प एवं लोक कला उत्सव ‘‘शिल्पग्राम उत्सव’’ का आगाज़ मंगलवार को सांध्य वेला में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर राज्य के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला भी उपस्थित रहेंगे। वहीं इस अवसर पर कला मर्मज्ञ पद्मभूषण डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा। उत्सव के लिये सोमवार को कलाकारों द्वारा रंगमंच पर अभ्यास किया गया। केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता न बताया कि कला एवं संस्कृति के प्रोत्साहन तथा शिल्पकारों को शिल्प उत्पादों के लिये बाजार उपलब्ध करवाने के ध्येय से आयोजित इस उत्सव में 25 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेश के 1000 लोक कलाकार व शिल्पकार भाग लेंगे। उत्सव के उद्घाटन अवसर पर जहां आगंतुकों को मणिपुर का पुग चोलम, उत्तर प्रदेश का डेडिया, जम्मू का डोगरी, असम का बिहू, गुजरात का डांग, मणिपुर का केरोल जगोई, राजस्थान का कच्छी घोड़ी व लंगा कलाकारों की कला को देखने का अवसर मिल सकेगा। उत्सव के दूसरे दिन से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्पण सभागार में होगी। हाट बाजार में शिल्पकलाओं की 100 से ज्यादा वैरायटी देखने को मिलेगी। इनमें मृण कला, शॉल, ब्लू पॉटरी, धातु शिल्प, एप्लिक वर्क, वस्त्र शिल्प, काष्ठ शिल्प, विभिन्न प्रकार की पॉटरी उल्लेखनीय है। हाट बाजार में हीं 15 शिल्पकारों को आगंतुक शिल्प वस्तुओं को बनाते हुए भी देख सकेंगे।