संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष ने किया उदयपुर के रंगकर्मी का सम्मान
जयपुर में जवाहर कला केंद्र व क्यूरियो संस्था जयपुर की तरफ़ से राष्ट्रीय हास्य नाट्य समारोह ‘खेला’ जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किया गया। यह समारोह इस बार राजस्थान के रंग विभूतियों को समर्पित था, जिसमें पहले दिन उदयपुर के नाटककार रिज़वान ज़हीर उस्मान जी को पहला दिन समर्पित किया गया। जिसके लिए उदयपुर से रंगकर्मी सुनील टाँक को आमंत्रित गया। जहाँ सुनिल टाँक ने उस्मान जी के लिखे नाटकों ओर उनके रंग जीवन के बारे में व्याख्यान दिया और बताया कि कैसे उस्मान जी ने विश्व में सबसे ज़्यादा नाटक लिखने का कीर्तिमान स्थापित किया। साथ ही उदयपुर के रंगमंच व कला संस्कृति के इतिहास व 1970 से लेकर 1998 तक के स्वर्णिम युग के बारे में बताया किस तरह उदयपुर ने इन 4 दशकों तक अपनी कला से उदयपुर ने पुरे भारत में गौरव प्राप्त किया। व्याख्यान के बाद राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने सुनील टाँक का सम्मान किया। जिसमें राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराना व जयपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी गगन मिश्रा, कपिल शर्मा, सहज़ोर अली, प्रियदशनी, पूजा, सहित रंगकर्मी और दर्शक शामिल थे।