Rajasthan State Udaipur Uncategorized Weather

उदयपुर में मावठ की तीसरी बरसात:12 एमएम बरसात हुई, सबसे ज्यादा वल्लभनगर में; कल हो सकता है घना कोहरा

उदयपुर में सोमवार रात को अचानक मौसम बदला। रात 11.30 बजे अचानक उदयपुर में बरसात शुरू गई। बरसात का यह दौर उदयपुर में सुबह 8 बजे तक चलता रहा। कभी रिमझिम तो कभी तेज बरसात का यह दौर सुबह तक चलता रहा। सुबह 8 बजे तक उदयपुर में 12 एमएम बरसात हुई। जबकि सबसे ज्यादा बरसात वल्लभनगर में 45 एमएम हुई। इसके अलावा गोगुंदा में 32 एमएम, बागोलिया में 18 एमएम, कोटड़ा में 16 एमएम, मदार और मावली में 15-15 एमएम, झाड़ोल में 13 और उदयसागर में 12 एमएम बरसात हुई।

सोमवार की रातभर बरसात होने का असर सुबह तापमान पर भी दिखा। सुबह हल्के बादल छटे, मगर धूप नहीं निकली। इसके चलते न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री गिरकर 12.4 डिग्री पर पहुंच गया। साथ ही बादल नहीं छटने से ठिठुरन बनी रही। इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन उदयपुर में हल्की बरसात के साथ बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं 29 दिसम्बर बुधवार को काफी घना कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है।

तालाबों में फिर आएगा पानी

उदयपुर में सोमवार को सीजन की तीसरी मावठ हुई। इससे कैचमेंट क्षेत्रों में भी अच्छी बरसात हुई। इसी तरह अगर मंगलवार को भी थोड़ी-बहुत बरसात होती है तो उदयपुर के तालाबों में फिर पानी आएगा। खासतौर पर मदार के तालाब एक बार फिर लबालब हो सकते हैं। क्योंकि ये तालाब दिसम्बर के दूसरे सप्ताह तक पूरे भरे हुए थे। ऐसे में पहाड़ों से पानी उतरने के बाद ये एक बार फिर छलक सकते हैं।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *