उदयपुर में भालू ने किया 2 युवकों पर हमला, रेंजर बोले- टीम सतर्क मोड पर

उदयपुर जिले के फुलवारी की नाल अभयारण्य में एक भालू ने दो व्यक्तियों पर हमला कर दिया। धटना फलासिया पंचायत समिति के गांव धरावण स्थित फुलवारी की नाल अभ्यारण्य वनखंड क्षेत्र की है। यहां बुधवार देरशाम भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इसमें मोतीलाल (35) पुत्र भीमराज खराड़ी तथा मोहनलाल (40) पुत्र कालू खराड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायल अपने बैल को खोजने जंगल में गए थे। भालू के सामने आते ही दोनों ने बचने की कोशिश की। लेकिन भालू ने हमला बोल दिया। वे वहां से जैसे-तैसे भागे। सबसे पहले दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया में ले गए। यहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद उनको उदयपुर रेफर किया गया है।
पानरवा वन के रेंजर राजेश ने बताया- सूचना मिलने पर हमारी टीम भी उस एरिया में सतर्क है।
घायल मोतीलाल ने बताया- एक सप्ताह पहले से बैल घर नहीं आया। रोज उसे खोज रहे थे। बुधवार की शाम को घर के पास ही पहाड़ी पर गए थे। शाम करीब साढ़े 4 बजे बैल को खोज रहे थे। इस दौरान भालू ने मोहनलाल पर हमला कर दिया। इस बीच देखा की भालू ने मोहनलाल के ऊपर हमला कर दिया। मोतीलाल बचने के लिए भागा। इस दौरान भालू ने मोतीलाल के सिर पर हमला कर दिया। इससे सिर और कान को चोट पहुंची।
मोतीलाल ने बताया- जब मैं मोहनलाल को बचाने गया तो भालू ने मुझ पर भी हमला कर दिया। दोनों ने शोर मचाया, तब भालू जंगल में भाग गया। मोतीलाल के हाथ और पैर में चोट आई। पैर में 12 टांके आए हैं।
दरअसल, उदयपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित फुलवारी की नाल सेंचुरी वन विभाग की रेंज कोटड़ा, मामेर और पानरवा में फैली है। करीब 511 वर्ग किमी में फैली इस सेंचुरी में इस साल की वन्यजीव गणना में 48 भालू देखे गए। इस फुलवारी की नाल के अंदर तीनों रेंज में करीब 133 गांव भी आते हैं।