Rajasthan State Udaipur

गोगुंदा में सायरा के पास मिला जरख शरीर पर चोट के निशान, झाड़ियों से घायल हालत में किया रेस्क्यू

उदयपुर की गोगुंदा तहसील में लोगों पर हमला करने वाले लेपर्ड की तलाश जारी है। वहीं गोगुंदा क्षेत्र में सायरा के पास आज एक लेपर्ड नाले के पास घायल मिला। वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर जरख को उदयपुर लेकर आए। अब उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी अनुसार- सायरा थाना क्षेत्र में झालों का कलवाणा व गायफल गांव के बीच नाले के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जरख के घायल होने की सूचना मिली। वनपाल विकास मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें जरख झाड़ियों के पास नाले के पास मिला।

उन्होंने बताया कि जरख को पकड़ने के लिए उदयपुर से रेस्क्यू टीम बुलाया गया। टीम ने आकर उसे रेस्क्यू किया और पिंजरे में डालकर उड़नदस्ते के जरिए उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क ले गए, जहां अब वह ठीक है। रेस्क्यू करने के दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

तब लोगों को वहां से दूर किया गया। बता दें कि इस क्षेत्र में भी पिछले दिनों लेपर्ड को लोगों के देखने के बाद से लोग घबराएं हुए है। बताते है कि जरख के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे यह लगता है कि उसको पत्थर मारे गए है। संभावना जताई जा रही है कि लेपर्ड से घबराएं लोगों ने पत्थर मारे हो। हालांकि इससे जुड़ा कोई साक्ष्य वन विभाग को नहीं मिला है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *