उदयपुर में एलिवेटेड रोड के लिए दिल्ली से मांगा इंजीनियर, गडकरी से गुलाबचंद कटारिया, ताराचंद जैन और जीएस टांक मिले

उदयपुर शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशल से लेकर कोर्ट चौराहा तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर काम तेजी से करने की तैयारी शुरू की गई है। इसके लिए उदयपुर के जनप्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिहवन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर कहा कि उदयपुर नगर निगम की तैयार डीपीआर को देखने के लिए नई दिल्ली से मंत्रालय के इंजीनियर भेजकर जांच करवा सकें। इस संबंध में गडकरी से दिल्ली में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और मेयर जीएस टांक मिले। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस एलिवेटेड रोड की डीपीआर को देखने के लिए विभाग के इंजीनियर को भेज दे और कोई कमी हो तो उसको ठीक कर आगे काम बढ़ाया जा सकें। जैन ने गडकरी को बताया कि अब उदयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम मिलकर इस एलिवेटेड रोड को बनाना चाहते है। निगम ने डीपीआर भी नए एलाइंगमेंट के साथ तैयार कर ली है, लेकिन इसके लिए जोधपुर उच्च न्यायालय से स्वीकृति लेनी जरूरी है। कटारिया ने गड़करी से कहा कि सड़क परिवहन विभाग अपने इंजीनियर को भेजकर निगम की ओर से बनाई गई डीपीआर को देख ले और आवश्यक सुधार करें ताकि उच्च न्यायालय में जाकर अपनी तकनीकी कमेटी की रिपोर्ट देकर एलिवेटड़ रोड़ निर्माण की स्वीकृति मिल सकें।