21 किलो सोने से किया बोहरा गणेशजी का शृंगार, मंदिर के बाहर लगा मेला
उदयपुर में गणेश चतुर्थी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर के प्राचीन बोहरा गणेश जी मंदिर में अलसुबह से भक्तों की लंबी कतार लगी है। जिसमें महिला और पुरुषों की अलग-अलग लाइन है। यहा भी मेला भराया गया है। जिसमें साजो-सामान सहित पूजन सामग्री आदि की स्टॉल्स लगी हैं।
मंदिर में अलसुबह 4 बजे से ही धार्मिक पूजा अनुष्ठान के कार्यक्रम जारी हैं। भगवान बोहरा गणेश जी को सोना-चांदी के आभूषणों से शृंगार किया है। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी फर्रिया और जगमग रोशनी से सजाया गया है। दोपहर 12:15 बजे पहली महाआरती और शाम 7:15 बजे शाम की महाआरती होगी। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे।
मंदिर पुजारी परिवार के पंडित हितेष जोशी ने बताया कि साल में एक बार आज ही के दिन मंदिर में ध्वजा बदलकर धारण कराई जाती है। चांदी जड़ित पोशाक धारण कराई गई है। वहीं, करीब 21 से 25 किलो स्वर्ण आभूषण भगवान को धारण कराए गए हैं। शाम 7:15 बजे महाआरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे।
जाडा, पाला, दुधिया गणेश मंदिर में भीड़, जगह-जगह सजाए पांडाल
शहर में बोहरा गणेशजी के अलावा जाड़ा गणेशजी, पाला गणेशजी और दुधिया गणेशजी मंदिर प्रमुख है। इसके अलावा दो प्रमुख स्थानों पर भगवान गणेशजी की स्थापन की जा रही है। पहला बापू बाजार में उदयपुर चा राजा के रूप में और धानमंडी में विशाल गणेश प्रतिमा की स्थापना की जा रही है जिन्हें मन्नत वाले राजा नाम दिया है। इसके अलावा शहर में जगह-जगह पांडाल सजाए गए हैं।