Rajasthan State Udaipur Weather

उदयपुर में कंपकपा देने वाली सर्दी:तेज ठंड के साथ कोहरा, धूप नहीं खिलने से बढ़ी ठिठुरन, इस सप्ताह के आखिर में 5 डिग्री तक गिर जाएगा पारा

उदयपुर में सोमवार की सुबह काफी सर्द रही। तेज ठंड के साथ-साथ घने कोहरे से ठिठुरन का माहौल रहा। सोमवार को एक बार फिर धूप नहीं निकली। इससे माहौल में ठिठुरन काफी बढ़ गई। हालांकि बादल छाए रहने और कोहरा होने से सुबह के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। सोमवार सुबह का तापमान 3.6 डिग्री बढ़कर 10.6 डिग्री पर जा पहुंचा। रविवार को सुबह का तापमान 7 डिग्री था। रविवार इस सीजन की सबसे सर्द सुबह रही थी।

विजिबिलिटी बेहद कम रही, दो दिन छाए रहेंगे बादल

सोमवार को इतना घना कोहरा था कि उदयपुर में विजिबिलिटी काफी कम रही। अलसुबह वाहन चलाने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। माैसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन इसी तरह ज्यादा या हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इससे दिन के समय पारा गिर सकता है। साथ ही सुबह के तापमान में बढ़ोतरी होगी। सोमवार को फतहसागर झील के किनारे भी काफी घना कोहरा देखने को मिला। विभाग का अनुमान है कि जैसे ही बादल छटेंगे, पारा और गिरने लगेगा। उदयपुर में देर तक हुई मानसूनी बरसात और फिर मावठ का असर ही तापमान पर देखने को मिलेगा। इस सप्ताह के अंत में पारा 5 डिग्री को छू सकता है।

आखिरकार ओवरफ्लो रूका, पहली बार दिसम्बर में भी छलक रही थी झीलें

उदयपुर की फतहसागर और पीछोला झीलों से आखिरकार ओवरफ्लो रूक गया। नवम्बर महीने में हुई मावठ के चलते पहली बार ये झीलें दिसम्बर के महीने में भी छलक रही थी। अब जाकर दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में इनसे पानी का ओवरफ्लो बंद हुआ है। फतहसागर झील में मदार नहर से और पीछोला में सीसारमा नदी से लगातार हो रही आवक के चलते दोनों झीलें लबालब होकर छलक रही थी।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *