Rajasthan State Udaipur

बहुचर्चित स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले संपन्न अनंदिता शाक्या और सौम्या मिश्रा (सीनियर) और प्रीशा भाटी (जूनियर) ने जीता स्वैग ऑफ उदयपुर का खिताब

एन.बी.एस. प्राइवेट लिमिटेड और एन.एल. फाउंडेशन द्वारा दैनिक नवज्योति, टुडे न्यूज़ राजस्थान एवं बंधन टी.वी. भारत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वैग ऑफ उदयपुर का ग्रैंड फिनाले दिनांक 29 मई 2023 को अटल बिहारी वाजपेई सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उदयपुर डिवीजन से चाइनित 50 प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जिनेंद्र शास्त्री एवं विशिष्ट अतिथि रविंद्र पाल सिंह कप्पू, टुडे न्यूज़ से प्रमोद गौर और विनीता गौर, दैनिक नवज्योति से विभूति जी उदयपुर विमेन चेंबर ऑफ कॉमर्स से नीता मेहता, पिंकी मंडावत, प्रभात सैलून से अशोक पालीवाल, ललित शंकर जी दशोरा, पुष्पा दशोरा थे। अनुजा हरकावत, कुणाल श्रीवास्तव एवं अमित दशोरा अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 3 के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काव्या हरकावत एवं वासु राठौड़ मौजूद रहे। कार्यक्रम में उदयपुर डिवीजन से संगीत, नृत्य, मॉडलिंग मे अपनी प्रस्तुति देने के लिए 50 प्रतिभाओं ने भाग लिया था। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में स्वैग ऑफ उदयपुर के खिताब की घोषणा हुई। अनंदिता शाक्या एवं सौम्या मिश्रा (सीनियर) प्रीशा भाटी (जूनियर) ने स्वैग ऑफ उदयपुर का खिताब अपने नाम किया। आतिशबाजी एवं जोरदार हूटिंग के बीच विनर को ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन एंकर नितिन दशोरा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दो राउंड थे। पहला राउंड रैंप वॉक इंट्रोडक्शन राउंड था जिसमें सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न वेशभूषा में रैंप वॉक कर अपना इंट्रोडक्शन दिया। दूसरे राउंड में अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। डांस के जज डॉ. चंद्रकला चौधरी, यथार्थ वर्मा, मॉडलिंग के जज प्रिया कुमावत, राजेश शर्मा, एक्टिंग के जज लोकेश पालीवाल, आशीष हरकावत, चिन्मय भट्ट, राहुल शर्मा थे। निर्णायक ने सामूहिक रूप से अंक प्रदान करते हुए विजेता प्रतिभागियों का चयन किया। सत्येंद्र कुमार सनाढ्य (सीनियर) एवं पार्थ पांचाल (जूनियर) ने मिस्टर उदयपुर का खिताब जीता। कृतिका लोथ (सीनियर) यशस्वी वैष्णव (जूनियर) ने मिस उदयपुर का खिताब जीता। भानवी शर्मा एवं योगेश भाट (सीनियर) एवं शरद कुमावत, रायशा जैन, महवीश बानू और एंजल सोनी (जूनियर) ने रिदम ऑफ डांस का खिताब जीता। रिजवान खान (सीनियर) माधव सनाढ्य एवं सृष्टि मलिक (जूनियर) ने संगीत में प्रथम पुरस्कार फेस ऑफ म्यूजिक प्राप्त किया। वही माही सोनी ने सोशल मीडिया स्टार ऑफ उदयपुर का पुरस्कार प्राप्त किया।

कार्यक्रम में इंडिया फैशन से शानू खान, उदयपुर सोशल डायरी से गौरव सुथार, लेकसिटी डेकोरेशन से सैफ खान सहित प्रतिभागी और दर्शक मौजूद थे। अतिथियों द्वारा सभी चयनित प्रथम पुरस्कार विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही दैनिक नवज्योति, टुडे न्यूज़ राजस्थान एवं बंधन टीवी भारत के संयुक्त तत्वाधान में उदयपुर डिवीजन से उभरते हुए व्यवसायियों को राइजिंग ब्रांड्स ऑफ उदयपुर से नवाजा गया। जिसमें रूप श्री ब्यूटी पार्लर एंड अकैडमी, एस्ट्रोलॉजर यश पालीवाल, न्यू राईज सेकेंडरी स्कूल, भाविका टैटू स्टूडियो, आहारकार्ट डिलीवरी एप, नेशनल ह्यूमन राइट एंड चाइल्ड डेवलपमेंट कमीशन एवं लेकसिटी डेकोरेशन को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर राइजिंग ब्रांड्स ऑफ उदयपुर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अपने वर्किंग फील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राजकुमारी यादव, एंकर शिवानी सरीन, रविंद्र पाल सिंह कप्पू, डॉ. खलील अगवानी, फानू खान, आशिरा खान, मोहनीश खान, सुजल प्रजापति, एंकर मेहुल, खुशी वैष्णव, एंकर ऋतिक प्रजापत और कार्तिक सिंह सिसोदिया को उदयपुर मिरर से सम्मानित किया गया।

फैशन डिजाइनर शानू खान ने इंडिया फैशन की ओर से डिजाइनर लहंगो का शानदार फैशन रैंप वॉक करवाई जिसमें बेहतरीन लहंगो का कलेक्शन देखने को मिला।

अंत में कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर नितिन दशोरा जी का विशेष सम्मान किया गया जिनके सराहनीय प्रयास से उदयपुर डिवीजन के स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला को दिखाने का मौका मिला। इस कार्यक्रम में 3 साल से लेकर 45 साल तक के आयु के प्रतिभाओं ने भाग लिया था। साथ ही एन.बी.एस. प्राइवेट लिमिटेड एवं एन.एल फाउंडेशन द्वारा ग्रैंड लेवल पर होने वाले स्वैग ऑफ इंडिया कॉन्सर्ट का भी ऐलान किया गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *