Rajasthan State Udaipur

उदयपुर शहर में तेज बारिश, पानरवा-कोटड़ा हाईवे पर पुल टूटातेज बहाव में बहे सरकारी टीचर का शव

उदयपुर में आज सुबह से धूप खिली। लेकिन 11 बजे अचानक मौसम बदला। तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मौसम सुहावना हो गया। इधर, सलूंबर जिले में तेज बहाव को पार करते समय डूबे सरकारी स्कूल के टीचर का शव शुक्रवार को मिल गया।

एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार सुबह से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए शव को निकाला। एक दिन पहले गुरुवार को सारणी नदी में तेज बहाव पार करते वक्त टीचर बाइक सहित बह गए थे। उनकी बाइक मिल गई थी, लेकिन शव का पता नहीं लगा था।
जानकारी अनुसार सलूंबर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह टीचर वीरभद्र सिंह चुंडावत बाइक से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामोड़ा जा रहे थे। तभी झल्लारा-अमलोदा मार्ग स्थित सारणी नदी को पार कर रहे थे।

नदी में तेज बहाव के कारण उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे बाइक सहित नदी में बह गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने टीचर की तलाश में रेस्क्यू शुरू किया। टीचर की बाइक को नदी से निकाल लिया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा था।
उदयपुर में पानरवा-कोटड़ा हाईवे पर खाचन स्कूल के सामने पुल का आधा हिस्सा टूटकर गिर गया। जिसके बाद यातायात बाधित हो गया और खतरा बना रहा। सूचना के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने मार्ग को बंद करवा दिया है। जिससे झाड़ोल से कोटड़ा और अंबाजी जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *