उदयपुर में मिस वर्ल्ड ने मनाया न्यू ईयर:मानुषी छिल्लर ने झीलों में घुमकर खिंचवाईं फोटोज, टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की नंदिनी ने भी जमकर की खरीददारी

न्यू ईयर फेस्टिवल पर झीलों की नगरी देशी-विदेशी सैलानियों से गुलजार है। विश्व सुंदरी रह चुकी मानुषी छिल्लर ने उदयपुर में नया साल उदयपुर में मनाया। सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो अकाउंट साझा करते हुए मानुषी ने लिखा लास्ट वीक ऑफ द ईयर विद माय फेवरेट पीपल। वहीं, अभिनेत्री अनघा भोसले ने इस मौके पर उदयपुर के होटल से अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर की। अनघा टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में नंदिनी का किरदार निभा रही है।
मानुषी छिल्लर ने इस दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की फोटो भी शेयर की है। मानुषी ने पिछोला झील किनारे फोटो खिंचवाई। उन्होंने राजस्थानी व्यंजनों का भी जायका लिया बता दें कि विश्व सुंदरी मानुषी इन दिनों अपने डेब्यू फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में है।
हरियाणा की मॉडल और मिस इंडिया मानुषी 18 नवंबर को मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम किया था। उनसे पहले यह किताब 16 साल पहले प्रियंका चोपड़ा ने जीता था। इंस्टाग्राम पर मानुषी के फोटोज उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। अब तक अब तक लाखों से ज्यादा लाइक और कमेंट मिल चुके हैं।
स्टार प्लस पर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में नंदिनी का किरदार निभा रही अनघा ने उदयपुर की होटल से तस्वीरें शेयर की। दरअसल इस सीरियल से उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। इस शो में अपने किरदार के जरिए उन्होंने लोगों का दिल जित लिए है। वो सोशल मीडिया पर काफी हैं और उनके शेयर पोस्ट को भी काफी पसंद किया जाता है।
इससे पहले भी कई हॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकार उदयपुर में घूमने आ चुके हैं। सारा अली खान, जैकलिन फर्नांडीस, हिमेश रेशमिया के साथ अन्य कई सेलिब्रिटी 2021 लेकसिटी में आए।