मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, चौबीस घंटे में गोगुंदा और झाड़ोल क्षेत्र में हुई जामकर बारिश
उदयपुर में आज ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। बीते चौबीस घंटे में गोगुंदा और झाड़ोल क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है।
इधर, बारिश से फतहसागर झील में जलस्तर बढ़ रहा है। आज सुबह का जल स्तर 13 फीट भराव क्षमता के मुकाबले 10.82 फीट हो गया है। इधर, पिछोला झील, उदयसागर और वल्लभनगर बांध में भी जलस्तर बढ़ रहा है। वैसे पिछोला झील और उदयसागर बारिश से पहले ही लबालब हो चुके थे और उनके गेट खोले गए थे।
मौसम केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को 4 जिलों (उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उदयपुर शहर में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है।











