Rajasthan Udaipur

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव:प्रताप सिंह खाचरियावास की बैठक से प्रीति शक्तावत को टिकट मिलने का मैसेज, भटेवर में खाचरियावास ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली,

वल्लभनगर विधानसभा चुनाव और 8 अक्टूबर के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वल्लभनगर दौरे की तैयारियों को लेकर उदयपुर के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपुर पहुंचे। खाचरियावास उदयपुर एयरपोर्ट से सीधे भटेवर के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री 8 अक्टूबर सुबह 11 बजे वल्लभनगर पहुंचेंगे। इसके बाद धरियावद के लिए रवाना होंगे। प्रताप सिंह खाचरियावस ने इस दौरान भटेवर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्तााओं को चुनाव में एकजुट रहने को कहा। खास बात यह रही कि प्रताप सिंह खाचरियावास की इस बैठक में प्रीति शक्तावत मौजूद रही। जबकि कांग्रेस से दावेदारी कर रहा कोई भी दूसरा दावेदार इस बैठक में नहीं दिखा।

बैठक में कोई अन्य दावेदार नहीं होने से यह लगभग स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस आलाकमान ने प्रीति शक्तावत को कांग्रेस से उम्मीदवार के रूप में उतारने का निर्णय ले लिया है। हालांकि अबतक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि कांग्रेस से देवेंद्र सिंह शक्तावत, भीम सिंह चूंडावत, राज सिंह झाला और औंकार लाल मेनारिया भी दावेदारी कर रहे हैं। बैठक मे निवर्तमान देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला, पूर्व विधायक मावली पुष्कर डांगी, निवर्त़मान ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह और सुनील कुकड़ा सहित कई कार्यकर्ताा मौजूद रहे।

बैठक में मौजूद प्रीति शक्तावत।
बैठक में मौजूद प्रीति शक्तावत।

बीजेपी और प्रधानमंत्री पर हमला बोला

बैठक में बोलते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने जमकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। खाचरियावास ने कांग्रेस सरकार में किए गए कामों की जानकारी दी। साथ ही भाजपा की नीतियों को गलत बताया। खाचरियावास ने देश में बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सवाल उठाया। साथ ही हाल ही में लखीमपुर में हुई घटना का भी जिक्र किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *