Jaipur Rajasthan

जोधपुर-पाली, झुंझुनूं में 3 इंच बरसात:तूफान शाहीन का असर, राजस्थान के बीसलपुर, जवाई बांध में पानी बढ़ा; आज भी प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में हो सकती है बारिश

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान शाहीन का आंशिक असर राजस्थान में पड़ा है। पाली, जोधपुर, झुंझुनूं जिले के कुछ क्षेत्रों में बीती शाम से सुबह तक करीब 3 इंच से ज्यादा बरसात हुई। पाली क्षेत्र में अच्छी बरसात होने के कारण जवाई बांध में भी पानी आया, जिससे बांध का गेज 4 सेंटीमीटर बढ़ गया। वहीं, बीसलपुर बांध का गेज भी पिछले 24 घंटे में 3 सेंटीमीटर बढ़ गया।

जयपुर मौसम विभाग की माने तो शाहीन का मामूली असर राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में पड़ा है। इसके अलावा थर्डरस्ट्रॉम के चलते भी पश्चिमी क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। बीते 24 घंटे के दौरान जोधपुर, पाली, झुंझुनूं क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई। इसके अलावा राजसमंद, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में भी बरसात हुई। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के पूर्वी हिस्से कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के एरिया में आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।

यहां हुई बारिश
जल संसाधन विभाग के मुताबिक जोधपुर के बिलाड़ा में 85MM, बाप में 24, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में 88, झालावाड़ा के डग में 24, अजमेर के ब्यावर में 25, अलवर के मंडावर में 25, भीलवाड़ा के कारोई कलान में 41, सहाड़ा में 37, गंगापुर में 32, पाली के जोग्रवास में 69, जैतारण में 21, मारवाड़ जं. में 28, रायपुर में 31, राजसमंद के रेलमगरा में 62, सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 41 और सीकर के खण्डेला में 16MM बारिश हुई है।

बांध में पानी आने से राहत
पाली जिले में कल हुई अच्छी बरसात के बाद यहां के सबसे बड़े बांध जवाई में पानी की आवक हुई है। इससे बांध का जलस्तर 5.66 आरएल मीटर से बढ़कर 5.70 पर पहुंच गया। जवाई बांध से पाली शहर के अलावा सुमेरपुर, रानी, फालना, बाली, जैतारण, सोजत, तखतगढ़, मारवाड़ जंक्शन के अलावा 1020 ऐसे छोटे-छोटे गांव में पानी सप्लाई होता है। इसी तरह टोंक जिले के बीसलपुर बांध में भी त्रिवेणी नदी से पानी की आवक हुई है, जिससे बांध का गेज 312.06 आरएल मीटर से बढ़कर 312.09 पर पहुंच गया। बीसलपुर बांध से पूरे जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ हिस्से में पीने का पानी सप्लाई होता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *