Maharashtra Rajasthan State Udaipur

उदयपुर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड महाराष्ट्र से कर रहा था ऑपरेट

उदयपुर पुलिस ने नाई थाना क्षेत्र के नया खेड़ा स्थित होटल में छापा मारकर ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया। सात आरोपी गिरफ्तार हुए, जिनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक डिटेल और नकदी बरामद हुई। नया खेड़ा इलाके के एक होटल पर दबिश देकर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 4 लैपटॉप, 2 टैबलेट, 14 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, 18 बैंक खातों की डिटेल और 3.45 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह का मास्टरमाइंड राहुल महाराष्ट्र के पुणे से पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा था। वह आरोपियों को 15-15 हजार रुपये मासिक वेतन और हर नए ग्राहक पर 20% कमीशन देता था। गिरोह गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के युवकों को शामिल कर ग्राहकों को ऑनलाइन क्रिकेट, कबड्डी और फुटबॉल पर सट्टा खेलने के लिए फुसलाता था।
आरोपी व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को आईडी उपलब्ध कराते थे। प्वाइंट खरीदने के लिए ग्राहक फर्जी बैंक खातों में रकम जमा कराते, जिसके बाद गेम की सेटिंग बदलकर उन्हें हरा दिया जाता और पैसा गिरोह के पास रह जाता। सट्टा संचालन के लिए ‘कैपिटल बुक 247 डॉट कॉम’, ‘ऑल पैनल डॉट कॉम’ और ‘डी247 डॉट कॉम’ जैसी वेबसाइटों का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिनका प्रचार सोशल मीडिया विज्ञापनों से किया जाता था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *