Politics Rajasthan State Udaipur

LIVE अपडेट्स राजस्थान:20 दिन में 15वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम; अलवर में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू

अक्टूबर महीने में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफे का दौर लगातार जारी है। पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने अक्टूबर महीने में 20 दिन में 15वीं बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। इसके बाद जयपुर में डीजल की कीमत में 38 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 37 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जयपुर में 1 लीटर डीजल 104 रुपए 58 पैसे, जबकि पेट्रोल 113 रुपए 38 पैसे की कीमत पर पहुंच गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार इतने दिन तक दाम बढ़ रहे हों। ये दर अब तक की सबसे अधिक है।

लेडी डॉन अनुराधा की पेशी आज
लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को बुधवार को इंदरचंद अपहरण मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसकी पेशी से पहले कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कोर्ट में पुलिस आरएसी और क्यूआरटी कमांडो सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि बहुचर्चित जीवण गोदारा हत्याकांड के मुख्य गवाह प्रमोद को होस्टाइल करने की नियत से तब जेल में बंद आनंदपाल के इशारे पर इंदरचंद का अपहरण डीडवाना से कर लिया गया था। इस अपहरण की मास्टरमाइंड अनुराधा चौधरी थी। बाद में महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से इंदरचंद को पुणे के पास से बरामद किया था।

पहले चरण में 6 लाख 89 हजार वोटर अलवर में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। कई बूथों पर सुबह से ही लाइन लग गई, जिसे देखकर लगा कि आमजन में गांव की सरकार चुनने के प्रति उत्साह है। कई जगहों पर सुबह-सुबह विकलांग भी वोट डालने आ गए। महिलाओं की भागीदारी भी देखने को मिली। कई बूथों पर तो पुरुषों से अधिक महिलाएं नजर आईं। जिले में 5 पंचायत समितियों के 99 और जिला परिषद के 16 वार्डों में करीब 6 लाख 89 हजार वोट अपना वोट डालेंगे। तिजारा, मुण्डावर, बहरोड़, कोटकासिम और नीमराणा में 973 बूथों पर मतदान जारी है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *