Uncategorized

3 साल से रूस में भारतीय दूतावास में तैनात सत्येंद्र पाकिस्तानी हैंडलर्स को दे रहा था खुफिया जानकारी, एटीएस ने मेरठ से किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने रूस में भारतीय दूतावास में काम करने वाले कर्मचारी को मेरठ से अरेस्ट किया है। सत्येंद्र सिवाल का नाम का यह कर्मचारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसएस के लिए काम कर रहा था। सत्येंद्र 2021 में विदेश मंत्रालय में MTS यानी मल्टी टास्किंग स्टॉफ के तौर पर काम कर रहा था। उसकी तैनाती मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में है। मूलरूप से सत्येंद्र हापुड़ का रहने वाला है।  सत्येंद्र ने भारत से जुड़ी अहम सूचनाएं पाकिस्तान को दी। वह पाक हैंडलर्स के संपर्क में था। एटीएस मेरठ यूनिट से पूछताछ में सत्येंद्र ने जासूसी की बात कबूल की है। एटीएस को उसके पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड व कुछ अन्य सामान बरामद किया है। यूपी एसटीएस के सीनियर अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं।

एटीएस चीफ मोहित अग्रवाल ने बताया कि सत्येंद्र सिवाल इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मॉनिटरिंग के दौरान शक के घेरे में आया। एटीएस को इनपुट मिलने के बाद टीम एक्टिव हुई और सतेंद्र सिवाल पर नजर रखना शुरू किया। जब उसकी जासूसी को लेकर पुख्ता सबूत मिले तो उसे मेरठ में बुलाकर पूछताछ की। इसमें सामने आया कि हनीट्रैप से वह ISI एजेंट के संपर्क में आया और देश विरोधी एक्टिविटी में शामिल हो गया।  ATS ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांगी जाएगी। ताकि उससे जुड़े अन्य लोगों और महिला एजेंट के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। सत्येंद्र सिवाल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। सत्येंद्र के 2 भाई और बहन भी हैं। लोकल पुलिस की हेल्प से पुलिस हापुड़ में भी सत्येंद्र के घर पर पूछताछ कर सकती है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *