शिवसेना की पाक्षिक बैठक संपन्न, तीन दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
उदयपुर 11 जनवरी ! आज दिनांक को आवरी माता मन्दिर, रेती स्टेण्ड पर उदयपुर शिव सेना की संभाग स्तर पर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ट्रांसपोर्ट सेना संभाग प्रमुख अशोक कुमार जैन द्वारा की गई जिसमें जैन ने बताया कि शिव सेना उदयपुर इकाई द्वारा 21 जनवरी से 23 जनवरी 2024 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी भारतवर्ष में प्रभु श्रीराम के मन्दिर प्रवेश और हिन्दू हृदय सम्राट मा. बाला साहेब ठाकरे जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही हे जिसकी रूपरेखा हेतु विशेष मिटिंग रखी गई । जिसके अन्तर्गत 21 तारीख को सविना स्थित सोमेश्वर महादेव मन्दिर पर प्रभु श्रीराम के मन्दिर प्रवेश की पूर्व संध्या पर सायंकालीन 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा । जिसमें उदयपुर के संगीतकार अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे व 21 तारीख को सुबह से अखण्ड रामायण पाठ का दो दिवसीय कार्यक्रम देहली गेट स्थित हठिला हनुमान जी मन्दिर पर रखा गया है एवं साथ ही 22 तारीख के दिन देहली गेट स्थित हनुमान मन्दिर पर विशेष हवन किया जायेगा ।
श्रीमान ललित शंकर दशोरा की ओर से भेंट किए गए 6 फिट बड़े दिपक में में अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी जो पूरे कार्यक्रम में दूसरे दिन तक जारी रहेगी। बाला साहेब की जयन्ति पर दिनांक 23 को प्रातः महाराणा भुपाल चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड में मरीजों और उनके परिजनों को फल एवं बिस्किट वितरित किये जायेंगे । सायंकाल को देहली गेट पर संगीत प्रतियोगिता में जो देशभक्ति एवं धार्मिक थीम पर आधारित रहेगा । अन्त में आतिशबाजी की जायेगी । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रबन्धन बंधन इवेन्ट द्वारा किया जायेगा । इस मिटिंग में राज्य उप प्रमुख रविराज सोनी, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव गिरीराज भावसार, व्यापार प्रकोष्ठ संभाग सचिव जगदीश प्रजापत, गौरक्षा संभाग प्रमुख बन्टीराज अहीर, संभाग उपप्रमुख लक्षमण मीणा, शहर जिला प्रमुख तेजप्रकाश औदिच्य, देहात जिला प्रमुख रामलाल गुर्जर, जिला उपप्रमुख नितिन दशोरा, विशाल सुहालका, महानगर प्रमुख विक्रम सिंह बाघेला, नगर प्रमुख विजय पटेल, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रमुख पकंज गोरनिया, ट्रांसपोर्ट सेना के हरिश उपाध्याय, प्रदीप सिंह राठौड़, नरेश नागदा, बबलु भाई, ऑटो चालक सेना के राजकुमार, कृश्णगोपाल, रणजीत, नारायण, राजु वैश्णव, हेमन्त, सुन्दर सेन, किशन हंसवाल, बालकिशन साहु, सहित कई पदाधिकारी और शिव सैनिक उपस्थित थे । प्रभु श्रीराम जी के प्रवेश एवं बाला साहेब जी की जयन्ति पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जैन ने उदयपुर की सनातनी जनता से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है ।।











