स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 2 के चित्तौड़गढ़ ऑडिशन में रितेश, खुशबू एवं ख्वाहिश ने जीता स्वैग ऑफ चित्तौड़गढ़ का खिताब
उदयपुर के एन. बी. एस .प्राइवेट लिमिटेड (बंधन ग्रुप) द्वारा स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 2 के उदयपुर , राजसमंद एवं नाथद्वारा ऑडिशन के बाद दिनांक 10 अप्रैल 2022 को चित्तौड़गढ़ मे ऑडिशन किए गए | इसी के साथ स्वैग ऑफ चित्तौड़गढ़ का खिताब भी दिया गया | यह इस कंसर्ट का चौथा ऑडिशन था , जिसमें 60 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया | एन.बी.एस. प्राइवेट लिमिटेड के चित्तौड़गढ़ प्रमुख श्रीमान अमित दशोरा जी ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात स्पा एंड सलून से श्रीमान “अशोक जी पालीवाल” उपस्थित रहे ,साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिलोक जी छाबड़ा , चित्तौड़गढ़ के सीनियर कोरियोग्राफर तरुण जी, ऑल इंडिया एंकर एसोसिएशन से एंकर विक्रांत एवं एम. एकेडमी के निदेशक शेखर जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई |यह ऑडिशन चित्तौड़गढ़ में एम. एकेडमी में आयोजित किए गए | सभी पधारे माननीय निर्णायक गण द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|
कंपनी की नेशनल डायरेक्टर गरिमा माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम का जजमेंट नृत्य में श्रीमती रश्मि सक्सैना एवं आशीष केल्विन द्वारा किया गया| गायन में एंकर सिंगर अजय गगरानी एवं नरेश देशबंधु द्वारा जजमेंट दिया गया,| मॉडलिंग में उदयपुर के उदीयमान एक्टर कबीर खान एवं सुमन कुटियाना ने अपना जजमेंट दिया |” स्वैग ऑफ चित्तौड़गढ़” का खिताब मास्टर रितेश ,खुशबू सोनी एवं ख्वाहिश द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा संयुक्त रूप से अपने नाम किया| डांस में प्रथम पुरस्कार जेनी लोड़ा, वासु राठौड एवं रिद्धिका राठौड़ ने जीता, सिंगिंग में प्रथम पुरस्कार अर्जुन डांगी ने जीता| ऑडिशन में आए सभी प्रतिभागियों के लिए प्रभात सैलून की ओर से गिफ्ट वाउचर बांटे गए | कंपनी के इवेंट एंड वेडिंग सेक्शन के प्रमुख मोहित पुरी गोस्वामी और शाहरुख जी ने बताया कि अगला ऑडिशन जल्द ही बांसवाड़ा में आयोजित किया जाएगा |











