Madhya Pradesh Rajasthan State Udaipur

डांस की सबसे बड़ी जंग” उदयपुर डांस चैंपियनशिप”- चैप्टर -3 प्रोफेशनल सम्पूर्ण। जूनियर भीलवाड़ा की “दर्शिता सोनी” और सीनियर में नीमच के “पवन कुमावत” ने जीता खिताब

उदयपुर 8 सितंबर। लेक सिटी मॉल और बंधन टीवी भारत के द्वारा दिनांक 7 सितंबर को लेक सिटी मॉल में “उदयपुर डांस चैंपियनशिप” का तीसरा चैप्टर संपन्न हुआ। उदयपुर डांस चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजर गरिमा माथुर ने बताया कि चैंपियनशिप का तीसरा चैप्टर प्रोफेशनल डांसर के लिए स्पेशली ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसमें उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, नीमच आदि सभी स्थानों 150 डांसर्स ने आवेदन किया। यूडीसी प्रो के जजमेंट पैनल में विभिन्न पहलुओं पर सभी प्रतिभागियों को जज करने के लिए नितिन दशोरा, राहुल राठौड़, आयुष घारु, जितेंद्र सालवी, अविनाश शर्मा, आशीष केल्विन, सेजल सुहालका, रिया आहूजा, खुशी, आशिता जैन, कविता ठाकुर है, जिन्होनें सर्वश्रेष्ठ 30 डांसर का चयन किया।
नीमच से पवन कुमावत ने (सीनियर कैटिगरी) भीलवाड़ा से दर्शिता सोनी (जूनियर कैटिगरी) मे प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी अपने नाम की।
वही योगेश भाट ने सीनियर में द्वितीय और यजुर्वेद चतुर्वेदी और रुचि सुथार ने संयुक्त रूप से जूनियर कैटेगरी का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर विप्लव कुमार जैन एवम अतिथि के तौर पर कथक आश्रम से चन्द्रकला चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री सुरेश जी वैष्णव,गणेश डिजिटल स्टूडियो से गणपत सालवी, कथक एकेडमी से श्रीमती कमलेश बड़गुर्जर, उदयपुर न्यूज़ से शकील जी एवम उदयपुर टाइम्स नाउ से गौरव सुथार, मिलन मोकओवर्स से मिलन लक्षकार आदि मौजूद रहे।
आयोजन में प्रथम पुरस्कार जीतने वाले बच्चो को पेंटालूंस की तरफ़ से गिफ्ट हैंपर्स भी दिए गए ।

इस इवेंट के होस्ट एंकर ऋतिक प्रजापत को सभी ने बहुत सराहा।
टीम के रूप मैं विनायक पाटीदार आँचल गारू, हेमंत नाथ,तुषार मेनारिया,भावेश शर्मा,कार्तिक दया, तब्बसुम बानो आदि का भरपूर सहयोग रहा।

Related Posts