त्योहारी सीजन में मिलावट रोकने हेतु विशेष अभियान
धानमंडी( मंडी की नाल ) स्थित मोहन मावा भंडार पर कार्यवाही
त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में खाद्य पदार्थो में मिलावट एवं नकली व हानीकारक पदार्थो से बने उत्पादों से आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ रोकने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता द्वारा मय टीम उदयपुर शहर के धानमंडी क्षेत्र में स्थित मोहन मावा भंडार की जांच की गई। कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान के गोदाम पर हर जगह गन्दगी पसरी पाई गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा 240 किलो का जय श्री कृष्णा ब्रांड हलवा एवम् 240 किलो जय श्री कृष्णा ब्रांड रजवाड़ी स्वीट्स का सैंपल लिया गया। कार्यवाही के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मोहन मावा भंडार पर मिले 50 किलो मखाने तथा 50 किलो पुरानी मिश्री जो की उपयोग में लेने योग्य नहीं थी को मौके पर ही नष्टीकरण के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया ।