ट्रांसफार्मर पर तेंदुए ने मारा झपट्टा:करंट लगने से तेंदुए और मोर ने तोड़ा दम, लाइन बन्द करवाकर नीचे उतार शव
उदयपुर शहर से सटे देबारी गांव के नजदीक रेबारियों की ढाणी गांव में ट्रांसफार्मर पर चिपके मोड़ को पकड़ने गया तेंदुआ भी करंट की चपेट में आ गया। तेज करंट लगने से तेंदुए ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोर और मृत तेंदुए को लाइन बन्द करवाकर नीचे उतार पशु चिकित्सालय भिजवाया।
दरअसल, भैंसड़ा वनखंड के नजदीक रेबारियों की ढाणी में एक खेत पर विद्युत पोल के बीच में डीपी लगी हुई थी। अचानक यहां खेतों की तरफ से डीपी पर एक मोर को चिपका हुआ देखकर तेंदुए ने कूदकर डीपी पर चढ़ने की कोशिश की तभी डीपी में आ रहे तेज करंट से तेंदुआ भी चिपक गया। करंट से मोर और तेंदुए दोनों की मौत हो गई। खेत मालिक के खेत पर पहुंचने पर पूरे मामले की जानकारी सामने आई।
उप वन संरक्षक उत्तर डीके तिवारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर दोनों जीवो के मौत का कारण करंट लगना सामने आया है। इस संबंध में जांच की जाएगी। शायद डीपी में टेक्निकल फॉल्ट होने से करंट आ रहा था। उन्होंने बताया कि मादा तेंदुए की उम्र करीब 4 वर्ष थी। पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद दोनों का नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।